दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 386, दो और लोगों की मौत, सरकार ने किया ताजा अपडेट

By धीरज पाल | Published: April 3, 2020 09:39 PM2020-04-03T21:39:46+5:302020-04-03T21:42:31+5:30

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ताजा अपडेट करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 386 हो गए हैं। जबकि दो और लोगों की मौत हुई।

The number of people infected with Corona virus in Delhi was 386, two more people died, the government updated |  दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 386, दो और लोगों की मौत, सरकार ने किया ताजा अपडेट

 दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 386, दो और लोगों की मौत, सरकार ने किया ताजा अपडेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के कई नए केस मिले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ताजा अपडेट करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 386 हो गए हैं। जबकि दो और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इससे पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में अब तक कोरोना वायरस 384 मामले मिले हैं और कोविड-19 की वजह से 5 लोगों की मौत हुई थी।


 

14 राज्यों में तबलीगी जमात के 647 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित 

दिल्ली सहित 14 राज्यों में तबलीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (3 अप्रैल) को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। 

एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में 4 अप्रैल से ओपीडी रहेगी बंद  
राष्ट्रीय राजधानी में चार अप्रैल से एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी । दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 2 अप्रैल को की गई बैठक में यह फैसला किया गया। आदेश में कहा गया कि एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में चार अप्रैल से ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है।

Web Title: The number of people infected with Corona virus in Delhi was 386, two more people died, the government updated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे