चलती ट्रेन, महिला यात्री का पैर प्लेटफार्म और रेल पटरी के बीच फंसा, जानिए फिर क्या हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2019 08:06 PM2019-12-21T20:06:46+5:302019-12-21T20:06:46+5:30

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल शफीउद्दीन ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फिसल कर गिरती हुई महिला को देखा और उसे प्लेटफार्म पर सुरक्षित खींच लिया।

The moving train, the leg of the female passenger got stuck between the platform and the rail track, know what happened then | चलती ट्रेन, महिला यात्री का पैर प्लेटफार्म और रेल पटरी के बीच फंसा, जानिए फिर क्या हुआ

घटना 18 दिसंबर को हुई जब महिला यात्री एस12 कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी।

Highlightsएक सीसीटीवी फुटेज में आरपीएफ कर्मी महिला को खींचते हुए दिख रहा है। शफीउद्दीन की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गई। रेलवे अधिकारियों ने उसकी प्रशंसा की।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक महिला यात्री का पैर प्लेटफार्म और रेल की पटरी के बीच फंस गया लेकिन एक चौकन्ने पुलिसकर्मी द्वारा समय रहते हुए खींच लिए जाने से वह बच गई।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल शफीउद्दीन ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फिसल कर गिरती हुई महिला को देखा और उसे प्लेटफार्म पर सुरक्षित खींच लिया। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “एक सीसीटीवी फुटेज में आरपीएफ कर्मी महिला को खींचते हुए दिख रहा है। शफीउद्दीन की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गई। रेलवे अधिकारियों ने उसकी प्रशंसा की।”

विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना 18 दिसंबर को हुई जब महिला यात्री एस12 कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी।

Web Title: The moving train, the leg of the female passenger got stuck between the platform and the rail track, know what happened then

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे