हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने भारत-पाक के बीच संघर्षविराम को लेकर बनी सहमति का स्वागत किया

By भाषा | Published: February 26, 2021 12:12 AM2021-02-26T00:12:30+5:302021-02-26T00:12:30+5:30

The moderate faction of the Hurriyat Conference welcomed the consensus on the Indo-Pak ceasefire. | हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने भारत-पाक के बीच संघर्षविराम को लेकर बनी सहमति का स्वागत किया

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने भारत-पाक के बीच संघर्षविराम को लेकर बनी सहमति का स्वागत किया

श्रीनगर, 25 फरवरी अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम को लेकर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बनी सहमति का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि इससे वहां के ‘‘परेशान’’ लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी।

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत गुट ने एक बयान में कहा, "यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है, जिससे नियंत्रण रेखा के पास लगातार खतरे में रह रहे लोगों को बड़ी राहत मिलगी और वहां रक्तपात समाप्त होगा।"

हुर्रियत ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए की इसकी मुख्य चिंता को दूर करने की जरूरत है।

अलगाववादी समूह ने कहा कि "इस चिंता को दूर करने के लिए वार्ता सबसे अच्छा माध्यम है और हमने हमेशा इसकी वकालत की है।"

बृहस्पतिवार को जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जतायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The moderate faction of the Hurriyat Conference welcomed the consensus on the Indo-Pak ceasefire.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे