मध्य प्रदेश सरकार के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का बीमा नहीं था: कांग्रेस

By भाषा | Published: May 8, 2021 11:30 PM2021-05-08T23:30:16+5:302021-05-08T23:30:16+5:30

The mishap of the Madhya Pradesh government's crashed aircraft was not insured: Congress | मध्य प्रदेश सरकार के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का बीमा नहीं था: कांग्रेस

मध्य प्रदेश सरकार के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का बीमा नहीं था: कांग्रेस

भोपाल, आठ मई कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि ग्वालियर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए मध्य प्रदेश सरकार के विमान का बीमा नहीं था और इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा है।

इस विमान में रेमडेसिविर दवा की खेप थी।

अधिकारियों ने कहा था कि बृहस्पतिवार को विमान हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल गया था। इस घटना में पायलट एवं सह-पायलट को मामूली चोटें आई थीं।

मध्य प्रदेश के उड्डयन निदेशक बी विजय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस घटना में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

कांग्रेस के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, '' एक बार आकलन पूरा होने के बाद हम कोई टिप्पणी कर पाएंगे।''

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ''65 करोड़ रुपये के विमान का बीमा कराने में नाकाम रहे अधिकारियों को बचाया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति अपनी कार का बीमा नहीं कराता है तो उसे तीन साल के कारावास की सजा हो सकती है।''

उन्होंने कहा कि इस विमान में राजकीय अतिथि भी यात्रा करते हैं, ऐसे में इसका बीमा नहीं कराना दंडनीय अपराध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The mishap of the Madhya Pradesh government's crashed aircraft was not insured: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे