PM मोदी संग बैठक के बाद बोले जेटली- दूसरे देशों की तुलना में भारत में महंगाई काबू में

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 14, 2018 09:52 PM2018-09-14T21:52:40+5:302018-09-14T22:10:35+5:30

तेल कीमतों पर घिरी मोदी सरकार और विजय माल्या से मुलाकात पर विवाद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था पर समीक्षा बैठक ली।

the issue of expanding CAD the govt will take necessary steps to cut down non-essential: Arun Jaitley in Delhi | PM मोदी संग बैठक के बाद बोले जेटली- दूसरे देशों की तुलना में भारत में महंगाई काबू में

PM मोदी संग बैठक के बाद बोले जेटली- दूसरे देशों की तुलना में भारत में महंगाई काबू में

नई दिल्ली, 14 सितंबर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कुछ अहम लोगों के साथ आज बैठक की है।तेल कीमतों पर घिरी मोदी सरकार और विजय माल्या से मुलाकात पर विवाद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था पर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अर्थव्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले भी लिए गए हैं।

वहीं, तेल कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के प्रति रुपये की कमजोरी पर अरुण जेटली ने कहा, 'अमेरिका में कुछ नीतिगत फैसले लिए गए हैं, जिसके चलते डॉलर मजबूत हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी हैं। इन सबका प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

इस बैठक के बाद वित्तमंत्री ने मीडिया को संबोधित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि दूसरे देशों की तुलना में भारत में महंगाई दर कम है। देश मेंअंतरराष्ट्रीय वजहों से तेल महंगा हुआ है।




उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर काफी ज्यादा है। जेटली ने कहा है कि गैर जरूरती आयात पर रोक लगाया जाएगा। साथ ही राजकोषीय घाटे को काबू करने की कोशिश में सरकार लगी है।

इससे पहले अरुण जेटली ने कहा था कि जीडीपी की बैक सीरिज के आंकड़ों में संप्रग शासन में एक साल विकास दर 10 प्रतिशत से ऊपर जाने का अनुमान सामने के बाद सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। जेटली ने कहा था कि संप्रग शासन में बेलगाम महंगाई दर और बेकाबू घाटे का हवाला देकर कांग्रेस को आईना दिखाया है। जेटली ने कहा था कि संप्रग के कार्यकाल में जो महंगाई दर बढ़कर दहाई के अंक में पहुंच गई थी उस पर अब काबू पा लिया गया है।
 

Web Title: the issue of expanding CAD the govt will take necessary steps to cut down non-essential: Arun Jaitley in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे