स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक पीछे की ओर चली, चार डिब्बे पटरी से नीचे, रेलवे दफ्तर से जा भिड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 04:42 PM2019-11-29T16:42:25+5:302019-11-29T16:42:25+5:30

पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रतलाम रेलवे स्टेशन के उप यार्ड में लाइन नंबर-दो पर खड़ी मालगाड़ी ढलान वाली सतह पर पीछे की ओर चलने लगी।

The goods train parked at the station suddenly went backwards, four coaches derailed, collided with the railway office | स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक पीछे की ओर चली, चार डिब्बे पटरी से नीचे, रेलवे दफ्तर से जा भिड़ी

हादसे में क्षतिग्रस्त लाइन को सुधारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त मालगाड़ी खाली थी।

Highlightsहादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इससे रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा है। हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये और "डेड ऐंड" को तोड़ते हुए रेलवे के एक कार्यालय से जा भिड़े।

मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक पीछे की ओर चल पड़ी, जिससे उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर रेलवे के एक दफ्तर से जा टकराये।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इससे रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा है। पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रतलाम रेलवे स्टेशन के उप यार्ड में लाइन नंबर-दो पर खड़ी मालगाड़ी ढलान वाली सतह पर पीछे की ओर चलने लगी।

हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये और "डेड ऐंड" को तोड़ते हुए रेलवे के एक कार्यालय से जा भिड़े। इससे कार्यालय के एक भाग को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रतलाम-मथुरा ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाली एक गाड़ी का परिचालन रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-सात से किया गया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुम्बई रूट पर हादसे का कोई असर नहीं पड़ा है व इस मार्ग पर रेलगाड़ियों का नियमित परिचालन जारी है।

हादसे में क्षतिग्रस्त लाइन को सुधारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त मालगाड़ी खाली थी। संदेह है कि ढलान वाली सतह पर मालगाड़ी को पीछे जाने से रोकने के लिये रेल कर्मचारियों के लगाये गये लकड़ी के गुटके किसी अज्ञात व्यक्ति ने हटा लिये जिससे यह हादसा हुआ। रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Web Title: The goods train parked at the station suddenly went backwards, four coaches derailed, collided with the railway office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे