कोरोना संकटः विजय रूपाणी सरकार मास्क न पहनने वालों पर अब वसूलेगी 1000 रुपये जुर्माना

By रामदीप मिश्रा | Published: August 10, 2020 12:16 PM2020-08-10T12:16:37+5:302020-08-10T12:16:37+5:30

गुजरात में भी कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 के 1,078 नए मामले सामने आने से रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,064 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

The fine for not wearing the mask in Gujarat has been raised to Rs 1000 from August 11 says Vijay Rupani | कोरोना संकटः विजय रूपाणी सरकार मास्क न पहनने वालों पर अब वसूलेगी 1000 रुपये जुर्माना

गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (फाइल फोटो)

Highlightsविजय रूपाणी सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर अधिक जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। मास्क न पहनने पर जुर्माने को 11 अगस्त से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है।

अहमदाबाद: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमण फैल रहा है। इस को देखते हुए गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर अधिक जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि मास्क न पहनने पर जुर्माने को 11 अगस्त से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है।

दरअसल, गुजरात में भी कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 के 1,078 नए मामले सामने आने से रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,064 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में रविवार को 25 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,654 हो गई। 

कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,311 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 54,138 हो गई। विभाग ने कहा कि इसी के साथ फिलहाल राज्य में 14,272 मरीज उपचाररत हैं। उनमें 73 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 76.18 फीसद हो गयी है।

राज्य में रविवार को सर्वाधिक 222 नये मामले सूरत में आये जिसके बाद इस जिले में कुल संक्रमित 15,810 हो गये। अहमदाबाद में 153 नये मरीज सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 27,898 हो गये जबकि तीन और मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या 1633 हो गयी। 

वड़ोदरा में 110, राजकोट में 95, जामनगर में 63, पंचमहल में 47, अमरेली और भावनगर में 35-35, गिर सोमनाथ में में 32, भरूच में 28, जूनागढ़ में 27, कच्छ में 25, वलसाड में 21, दाहोद और सुरेंद्रनगर में 18-18, खेड़ा, मेहसाणा और पाटन में 11. 11 तथा बोटाड, नर्मदा और साबरकांड में 10-10 नये मरीज सामने आये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,985 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में औसत जांच फिलहाल रोजाना प्रति दस लाख पर 476.69 हैं। विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 9,87,630 नमूनों का परीक्षण किया गया है। 

Web Title: The fine for not wearing the mask in Gujarat has been raised to Rs 1000 from August 11 says Vijay Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे