मेट्रो चलाने पर बोले दिल्ली के परिवहन मंत्री, कहा- फैसला केंद्र का होगा, स्टेशन पर ज्यादा भीड़भाड़ होने पर रोक दिया जाएगा प्रवेश

By सुमित राय | Published: May 15, 2020 03:03 PM2020-05-15T15:03:40+5:302020-05-15T15:03:40+5:30

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने डेढ़ महीने के बंद मेट्रो चलाने की तैयारी कर ली है अब अनुमति मिलने पर इसका परिचालन शुरू किया जा सकता है।

The decision will be of the Centre, while DMRC is ready to run the metro, says Delhi Transport Minister Kailash Gahlo | मेट्रो चलाने पर बोले दिल्ली के परिवहन मंत्री, कहा- फैसला केंद्र का होगा, स्टेशन पर ज्यादा भीड़भाड़ होने पर रोक दिया जाएगा प्रवेश

डीएमआरसी ने डेढ़ महीने से बंद मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया है। (फोटो सोर्स- डीएमआरसी ट्विटरः

Highlightsदिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो चलाने का फैसला केंद्र का होगा।उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रो चलाने के लिए तैयार है। कैलाश गहलोत ने कहा कि हर स्टेशन पर थर्मल चेकिंग होगी और उचित सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण दिल्ली मेट्रो बंद पड़ी है। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इसे चलाने के लिए ट्रायल चालू कर दिया है, लेकिन अभी भी अनुमति का इंतजार है। इस बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोग ने कहा है कि मेट्रो चलाने का फैसला केंद्र का होगा, जबकि डीएमआरसी मेट्रो चलाने के लिए तैयार है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली में मेट्रो चलाने का फैसला केंद्र का होगा, जबकि डीएमआरसी मेट्रो चलाने के लिए तैयार है। हर स्टेशन पर थर्मल चेकिंग होगी, उचित सैनिटाइजेशन और इस दौरान करेंसी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।"

कैलाश गहलोग ने आगे कहा, "अगर किसी स्टेशन पर भीड़भाड़ होगी तो लोगों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। केवल मुख्य स्टेशन खोले जाएंगे, ताकि हम अपनी पूरी श्रमशक्ति वहां डाल सकें।"

दिल्ली में 8470 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 8470 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 115 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब तक 3045 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में करीब 82 हजार लोग

देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 81970 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। देशभर में 2649 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है, जबकि 27919 लोग ठीक भी हुए है। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी कोरोना के 51401 एक्टिव केस देश में मौजूद है।

Web Title: The decision will be of the Centre, while DMRC is ready to run the metro, says Delhi Transport Minister Kailash Gahlo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे