जिस देश का किसान और मजदूर कमजोर होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता : शैलजा

By भाषा | Published: January 21, 2021 12:18 AM2021-01-21T00:18:41+5:302021-01-21T00:18:41+5:30

The country whose farmers and laborers will be weak, that country can never progress: Shailaja | जिस देश का किसान और मजदूर कमजोर होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता : शैलजा

जिस देश का किसान और मजदूर कमजोर होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता : शैलजा

जींद, 20 जनवरी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश के किसानों के साथ बताते हुये हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि किसान एवं मजदूर देश के विकास की रीढ़ हैं और अगर किसान एवं मजदूर कमजोर होगा तो वह देश और प्रदेश कभी तरक्की नही कर सकता।

शैलजा ने कहा, ‘‘भाजपा जब से सत्ता में आई है । एक के बाद एक ऐसे फैसले सामने आए हैं, जिससे किसान और मजदूर कमजोर होते रहे। भाजपा सरकार की दोगली नीति है। सरकार के विधायक अपनी ही सरकार से ही दुखी हैं।’’

उन्होंने कहा कि कड़कती ठंड में किसान सड़कों पर है और अब यह जन आंदोलन बन चूका है। देश का किसान अपना हक लेकर ही पीछे हटेगा। उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी शुरू से ही काले कानूनों के खिलाफ है और हमेशा इनके खिलाफ रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country whose farmers and laborers will be weak, that country can never progress: Shailaja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे