देश इतना मजबूत है कि अरुणाचल में किसी तरह के दु:साहस का करारा जवाब दे सकता है : राज्यपाल

By भाषा | Published: February 20, 2021 07:27 PM2021-02-20T19:27:40+5:302021-02-20T19:27:40+5:30

The country is so strong that any kind of grief in Arunachal can give a befitting reply: Governor | देश इतना मजबूत है कि अरुणाचल में किसी तरह के दु:साहस का करारा जवाब दे सकता है : राज्यपाल

देश इतना मजबूत है कि अरुणाचल में किसी तरह के दु:साहस का करारा जवाब दे सकता है : राज्यपाल

ईटानगर, 20 फरवरी अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने शनिवार को कहा कि देश इतना मजबूत है कि सीमावर्ती राज्य में किसी भी तरह के ‘‘दु:साहस’’ का ‘‘करारा जवाब’’ दिया जाएगा।

राज्यपाल यहां अरुणाचल प्रदेश के 35वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी बाहरी ताकत अरुणाचल की एक ईंच जमीन भी नहीं छीन सकती है। देश इतना मजबूत है कि किसी भी दु:साहस का जवाब दे सकता है।’’

चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्सा के तौर पर मान्यता नहीं देता है और इसे दक्षिण तिब्बत बताता है। इसने जनवरी में कहा था कि राज्य का ‘‘निर्माण अवैध रूप से’’ चीन की जमीन पर किया गया जबकि भारत का लगातार कहना है कि पूर्वोत्तर का राज्य देश का अभिन्न अंग है।

राज्यपाल का बयान लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से दोनों देशों की सेना के पीछे हटने के दो दिन बाद आया है।

राज्य के सीमावर्ती इलाकों में निर्माण कार्यों को गति देने के केंद्र के प्रयासों का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि अन्य सुविधाओं के साथ दो हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश में लोगों के नशे का आदी बनने और ‘‘बंदूक की संस्कृति’’ बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country is so strong that any kind of grief in Arunachal can give a befitting reply: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे