Lockdown: लॉकडाउन के दौरान पिता के निधन के बाद भी बिना छुट्टी लिए जनता की सेवा में लगे रहे इस जिला के कलेक्टर

By भाषा | Published: April 8, 2020 04:51 PM2020-04-08T16:51:26+5:302020-04-08T16:51:26+5:30

कलेक्टर भबानी शंकर चैनी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, '' मेरे पिता कहा करते थे कि अधूरा काम कोई काम नहीं होता।'' इसलिए अपने काम को पूरा कर रहा हूं।

The collector of this district continued to serve the public without taking leave even after the father's death during the lockdown. | Lockdown: लॉकडाउन के दौरान पिता के निधन के बाद भी बिना छुट्टी लिए जनता की सेवा में लगे रहे इस जिला के कलेक्टर

भवानी शंकर चैनी

Highlightsओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कटक के जिलाधिकारी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फर्ज निभाने को लेकर जिलाधिकारी की प्रशंसा की।

भुवनेश्वर: कटक के जिलाधिकारी भबानी शंकर चैनी ने पिता का निधन होने के बावजूद अवकाश लिये बिना कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सामने से नेतृत्व करके जनसेवा की नयी मिसाल पेश की है।

कटक के जिलाधिकारी के पिता और पूर्व अधिकारी दामोदर चैनी (98) का मंगलवार को निधन हो गया जबकि उनका बेटा शहर और बाकी जिले में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के इंतजाम में व्यस्त था।

कोविड-19 पर राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कटक के जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चैनी ने पारिवारिक शोक के बावजूद जनता की सेवा को तरजीह दी।

चैनी के शब्दों को बयां करते हुए बागची ने कहा, '' मेरे पिता कहा करते थे कि अधूरा काम कोई काम नहीं होता।'' उन्होंने बताया कि चैनी के पिता के शब्दों ने ही उन्हें ऐसे शोक के समय में भी अपना काम पूरा करने में जुटे रहने की ताकत दी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कटक के जिलाधिकारी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ट्वीट करके ऐसे पारिवारिक शोक के समय में भी बिना अवकाश लिए अपना फर्ज निभाने को लेकर जिलाधिकारी की प्रशंसा की। 

 

Web Title: The collector of this district continued to serve the public without taking leave even after the father's death during the lockdown.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे