लातूर के कोचिंग सेंटर से छात्रों की कोविड-19 जांच कराने को कहा गया

By भाषा | Published: February 26, 2021 10:47 AM2021-02-26T10:47:41+5:302021-02-26T10:47:41+5:30

The coaching center of Latur was asked to conduct Kovid-19 examination of the students. | लातूर के कोचिंग सेंटर से छात्रों की कोविड-19 जांच कराने को कहा गया

लातूर के कोचिंग सेंटर से छात्रों की कोविड-19 जांच कराने को कहा गया

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 26 फरवरी महाराष्ट्र के लातूर में जिला प्रशासन ने निजी कोचिंग केन्द्रों और प्रशिक्षण संस्थानों को पांच दिन में अपने सभी छात्रों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने जिले के शैक्षणिक संस्थानों को संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अगले पांच दिनों में प्रत्येक छात्र की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को कहा है।

अधिकारी ने बताया कि संस्थानों को (आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन) जांच के लिए चिकित्सा दल के साथ समन्वय करने को कहा गया है। संस्थानों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि एक कमरे में छात्रों के बीच 1.2 मीटर की दूरी होनी चाहिए। इसके अलावा छात्रावास में भी एक समय में अधिकतम 50 छात्रों को रहने की ही मंजूरी देने को कहा गया है और एक कमरे में दो से ज्यादा छात्र नहीं होने चाहिए।

जिला प्रशासन ने पूर्व में कहा था कि 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू रहेगा।

लातूर में संक्रमितों की संख्या 25,125 हो गयी है। फिलहाल 460 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के कारण 704 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The coaching center of Latur was asked to conduct Kovid-19 examination of the students.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे