पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रहे नस्ली भेदभाव व हमले को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, कहा- मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया

By भाषा | Published: March 30, 2020 03:13 PM2020-03-30T15:13:33+5:302020-03-30T15:13:33+5:30

एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को किराने की एक दुकान पर कथित तौर पर घुसने से मना किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वीडियो को संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया।

The Chief Minister of Mizoram expressed concern over racial discrimination and attacks against the people of the Northeast, saying - when did the level of humanity fall so low | पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रहे नस्ली भेदभाव व हमले को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, कहा- मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा

Highlightsमिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा, ‘‘मैं इस वीडियो को देखकर बहुत दुखी और हैरान हूं। मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया।’’

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कुछ राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की कथित घटनाओं और नस्ली भेदभाव के मुद्दे पर चिंता जताई। उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध किया ताकि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके।

एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को किराने की एक दुकान पर कथित तौर पर घुसने से मना किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वीडियो को संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस वीडियो को देखकर बहुत दुखी और हैरान हूं। मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले पर गौर करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं।’’ जोरामथांगा ने इस वीडियो में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और अरुणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू को टैग किया है।  

Web Title: The Chief Minister of Mizoram expressed concern over racial discrimination and attacks against the people of the Northeast, saying - when did the level of humanity fall so low

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे