बिहार के अररिया जिले में सामने आया नरबलि दिये जाने का मामला, दशहरे के दिन मंदिर के बरामदे में दिया गया घटना को अंजाम, गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2021 06:36 PM2021-10-17T18:36:04+5:302021-10-17T18:42:26+5:30

बिहार के कुआडी ओपी क्षेत्र की ग्राम पंचायत लैलोखर के मधुबनी में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दशहरे के दिन नरबलि दिये जाने का मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. इस वारदात का अंजाम उस वक्त दिया गया, जब युवक मंदिर के बरामदे में सोया हुआ था.

The case of human sacrifice came to the fore in Araria district of Bihar, the incident was done in the verandah of the temple on the day of Dussehra, arrested | बिहार के अररिया जिले में सामने आया नरबलि दिये जाने का मामला, दशहरे के दिन मंदिर के बरामदे में दिया गया घटना को अंजाम, गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबिहार के लैलोखर के मधुबनी में स्थित दुर्गा मंदिर में नरबलि का मामला सामने आया25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से दी गई बलि ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया

पटना :  बिहार मेम अररिया जिले के कुआडी ओपी क्षेत्र की ग्राम पंचायत लैलोखर के मधुबनी में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दशहरे के दिन नरबलि दिये जाने का मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. इस वारदात का अंजाम उस वक्त दिया गया, जब युवक मंदिर के बरामदे में सोया हुआ था. 25 वर्षीय एमसीए के छात्र की शुक्रवार की देर रात मंदिर के बरामदे में ही धारदार हथियार से नरबलि दे दी गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि विजयदशमी के दिन मूर्ति विसर्जन के बाद जितेंद्र को उसके गांव के ही जगदीश सिंह के पुत्र रामएकबाल अपने साथ आइपीएल का फाइनल मैच देखने के बहाने मंदिर पर ले गया था. जहां देर रात जितेंद्र की बलि रामएकबाल (20) के ही पिता जगदीश सिंह (57) के द्वारा दे दी गई.

घटना को अंजाम दे आरोपित हत्या में प्रयुक्त दबिया अपने पुत्र रामएकबाल को सुपुर्द कर वहां से फरार हो गया. रामएकबाल ने ही प्रमुख के घर पर जाकर जितेंद्र की हत्या होने की बात बताई. मृतक कुर्साकांटा के प्रखंड के पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह का 25 वर्षीय भतीजा जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ प्रेमचंद पिता भक्ति सिंह बताया जाता है. वह दिल्ली में रहकर एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. दुर्गापूजा में अपने घर लैलोखर पंचायत के मधुबनी गांव में आया हुआ था.

पूर्व प्रमुख के अपने ही मंदिर में वह दस दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-पाठ में रुचि रखता था. इस घटना के बाद जब ग्रामीण जुटे तो जितेंद्र की हत्या किसी के द्वारा किये जाने की बात कह पिता को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. वहीं सूचना मिलते ही कुआडी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने रामएकबाल को हिरासत में ले लिया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारे को भी नेपाल सीमा के समीप गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि कथित तांत्रिक महिला रूपा देवी (45) को भी हिरासत में ले लिया गया है.

एसडीपीओ अररिया पुष्कर कुमार के अनुसार घटना में हत्यारे जगदीश सिंह ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने हत्या के पीछे भू-विवाद को कारण बताया है. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा नरबलि देने की बात कही जा रही है. हत्यारा साइको किलर लग रहा है. हत्यारे की पत्नी व पुत्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का खुलासा भी जल्द ही कर लिया जायेगा.

Web Title: The case of human sacrifice came to the fore in Araria district of Bihar, the incident was done in the verandah of the temple on the day of Dussehra, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे