जम्मू-कश्मीर के नुनेर में चुनाव का बहिष्कार, आतंकवादी के जनाजे पर लोगों ने खाई थी कसम

By भाषा | Published: April 19, 2019 05:23 AM2019-04-19T05:23:44+5:302019-04-19T05:23:44+5:30

जम्मू-कश्मीर में गांदेरबल जिले के नुनेर गांव के लोगों ने गुरुवार को हुए मतदान का बहिष्कार किया।

The boycott of elections in Nuner of Jammu and Kashmir, people had eaten at the behest of the terrorist | जम्मू-कश्मीर के नुनेर में चुनाव का बहिष्कार, आतंकवादी के जनाजे पर लोगों ने खाई थी कसम

जम्मू-कश्मीर के नुनेर में चुनाव का बहिष्कार, आतंकवादी के जनाजे पर लोगों ने खाई थी कसम

जम्मू-कश्मीर में गांदेरबल जिले के नुनेर गांव के लोगों ने गुरुवार को हुए मतदान का बहिष्कार किया। इन सभी ने हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए स्थानीय निवासी आतंकवादी के जनाजे पर चुनाव बहिष्कार की कसम खायी थी।

आतंकवादी राहिल राशिद शेख छह अप्रैल को शोपियां जिले के इमाम साहिब में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। नुनेर निवासी शेख चंडीगढ़ से एमटेक कर रहा था। मुठभेड़ से तीन दिन पहले ही वह अतंकवादियों के साथ जुड़ा था। निर्वाचन अधिकारियों ने गांव के तीनों मतदान केन्द्रों को आपस में मिला दिया था।

यहां कानून-व्यवस्था संबंधी गड़बड़ी ना होने पाये इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि तीनों मतदान केन्द्रों के लिए 2,568 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन दोपहर एक बजे तक उनमें से एक भी वोट डालने नहीं आया। भाषा अर्पणा माधव नरेश नरेश

Web Title: The boycott of elections in Nuner of Jammu and Kashmir, people had eaten at the behest of the terrorist