अपहरण कर चार साल के मासूम की हत्या, परिजनों ने कहा-बच्चे की बलि दी गई

By भाषा | Published: June 25, 2019 04:54 PM2019-06-25T16:54:16+5:302019-06-25T16:54:16+5:30

बच्चे का शव देखकर ऐसा लगता है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि फरीदपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पीपरथरा निवासी कृपाल का चार साल का इकलौता बेटा राजकुमार मंदिर में प्रसाद लेने गया था।

The body of the child was found in the bushes near the temple, hands and feet were tied, the possibility of sacrificing. | अपहरण कर चार साल के मासूम की हत्या, परिजनों ने कहा-बच्चे की बलि दी गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा कि बच्चे की हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Highlightsराजकुमार का किसी ने अपहरण कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उसका शव गांव में बने मंदिर के पास मिला।परिजनों का कहना है कि बच्चे का एक कान कटा हुआ था और उसके रोली का टीका लगा हुआ था।

फरीदपुर थानाक्षेत्र में चार साल के मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है। बच्चे के हाथ—पैर बंधे हुए थे, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या की गयी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम बच्चे का शव गांव में मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे।

बच्चे का शव देखकर ऐसा लगता है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि फरीदपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पीपरथरा निवासी कृपाल का चार साल का इकलौता बेटा राजकुमार मंदिर में प्रसाद लेने गया था।

राजकुमार का किसी ने अपहरण कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उसका शव गांव में बने मंदिर के पास मिला। पुलिस ने बताया कि बच्चे के हाथ—पैर रस्सी से बंधे हुए थे और गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।

परिजनों का कहना है कि बच्चे का एक कान कटा हुआ था और उसके रोली का टीका लगा हुआ था। इससे ग्रामीणों को आशंका है कि बच्चे की बलि दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा कि बच्चे की हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और पुलिस अधीक्षक (अपराध) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 

Web Title: The body of the child was found in the bushes near the temple, hands and feet were tied, the possibility of sacrificing.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे