मुंबई, सात अप्रैल अभिनेत्री निकिता दत्ता ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और इस समय वह पृथक-वास में हैं।
उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दत्ता (27) इस समय अपनी फिल्म “रॉकेट गैंग” की शूटिंग कर रही थी।
उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के कारण वह अपनी आगामी फिल्म “द बिग बुल” के प्रोमोशन में नहीं जा पाईं।
दत्ता ने एक बयान में कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और पूरी तरह पृथक-वास में हूं… संक्रमित होने के कारण मैं ऑफलाइन प्रोमोशन में हिस्सा नहीं ले सकी। मेरे दोस्तों और परिवार वालों ने मुझे हिम्मत दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: 'The Big Bull' actress Nikita Dutta investigates corona virus infection
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे