बच्ची से बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा: रेड्डी

By भाषा | Published: September 14, 2021 09:46 PM2021-09-14T21:46:54+5:302021-09-14T21:46:54+5:30

The accused in the rape and murder of the girl child will be arrested soon: Reddy | बच्ची से बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा: रेड्डी

बच्ची से बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा: रेड्डी

हैदराबाद, 14 सितंबर यहां चार दिन पहले छह वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शनों और हंगामे के बीच तेलंगाना के श्रम मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में आरोपी पकड़ा जायेगा और उसके खिलाफ ‘‘मुठभेड़’’ होनी चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह (घटना) भयानक है। उसके (आरोपी) के खिलाफ एक मुठभेड़ होनी चाहिए। वह निश्चित रूप से पकड़ा जाएगा। (हम) मुठभेड़ करेंगे। उसे छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।’’

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना क्यों नहीं जताई, उन्होंने कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें सांत्वना देंगे। हम निश्चित रूप से अनुग्रह राशि देंगे। हम (परिवार की) हर संभव मदद करेंगे।’’

गौरतलब है कि नौ सितंबर की शाम को यहां सैदाबाद में एक व्यक्ति ने छह वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों भाजपा, कांग्रेस और अन्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

घटना के बाद देर रात इलाके के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन्होंने नारेबाजी की और अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

हैदराबाद के जिलाधिकारी एल शरमन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार की गरीबों के लिए दो कमरों वाली आवास योजना के तहत एक मकान दिया जायेगा और साथ ही पीड़ित के माता-पिता के अन्य बच्चों को शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सरकार द्वारा परिवार को तत्काल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।

अधिकारियों द्वारा उनसे बात करने और जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया था।

राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़, जिन्होंने 10 सितंबर को पुलिस और अन्य अधिकारियों से बात की थी, ने उनसे अपराधी को पकड़ने और कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार पीड़ित लड़की के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

इस बीच हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना या सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की मंगलवार को घोषणा की।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गंभीर प्रयासों के बावजूद आरोपी अभी भी फरार है।

उन्होंने कहा कि आरोपी की उम्र करीब 30 साल है और वह एक शराबी है और फुटपाथ तथा बस स्टैंड पर सोता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused in the rape and murder of the girl child will be arrested soon: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे