आम आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा 26 मई को आहूत विरोध-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया, पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दी जानकारी

By भाषा | Published: May 23, 2021 11:19 PM2021-05-23T23:19:14+5:302021-05-24T08:07:22+5:30

The Aam Aadmi Party gave its support to the protests called by the farmers on 26 May | आम आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा 26 मई को आहूत विरोध-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया, पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा 26 मई को आहूत विरोध-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया, पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दी जानकारी

Highlights26 मई को किसानों के देशव्यापी प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी का मिला समर्थनकांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, समाजवादी पार्टी, राकांपा और द्रमुक समेत 12 विपक्षी दलों ने किसानों का किया समर्थन

नयी दिल्ली, 23 मई केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने रविवार को यह जानकारी दी।

चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, '' किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी अपना समर्थन देती है। हम केंद्र से आग्रह करते हैं कि वह तत्काल किसानों से बातचीत बहाल करे और उनकी मांगें स्वीकार करे। आप किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।''

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, समाजवादी पार्टी, राकांपा और द्रमुक समेत 12 विपक्षी दलों ने किसानों के देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।

संसद ने पिछले साल सितंबर में तीन कृषि विधेयक पारित किये थे, जो बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गए थे। इन कानूनों के खिलाफ किसान हरियाणा से लगे सिंघू और टीकरी बॉर्डर और उत्तर प्रदेश से सटे गाजीपुर बॉर्डर समेत कई स्थानों पर आंदोलन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Aam Aadmi Party gave its support to the protests called by the farmers on 26 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे