ठाणेः लिफ्ट में घुसा बच्चा, एक पैर दरवाजों के बीच में फंसा, बचाया गया

By भाषा | Published: August 20, 2019 12:23 PM2019-08-20T12:23:37+5:302019-08-20T12:23:37+5:30

बच्चे ने तत्काल अलार्म बजा दिया जिससे कुछ लोगों ने फौरन लिफ्ट रोक दी और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। कदम ने बताया कि बचाव दल वहां पुहंचा और उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। बच्चे के पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

Thane: Child enters in elevator, one leg stuck between doors, rescued | ठाणेः लिफ्ट में घुसा बच्चा, एक पैर दरवाजों के बीच में फंसा, बचाया गया

बच्चे के पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Highlightsसोमवार की शाम को वेद येवले दूसरे बच्चों के खाथ खेल कर घर वापस लौट रहा था।जैसे ही वह लिफ्ट में घुसा, उसका एक पैर लिफ्ट के दरवाजों के बीच में फंस गया।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक रिहायशी इमारत में आठ वर्षीय एक बच्चे का पैर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि बच्चे को बाद में निकाल लिया गया।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने मंगलवार को बताया कि दमकल विभाग के एक दस्ते ने लिफ्ट के दरवाजे में फंसा बच्चे का पैर निकाला। फिर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे में स्थित एक इमारत में हुई।

सोमवार की शाम को वेद येवले दूसरे बच्चों के खाथ खेल कर घर वापस लौट रहा था। उसने स्केटिंग शूज पहने हुए थे। जैसे ही वह लिफ्ट में घुसा, उसका एक पैर लिफ्ट के दरवाजों के बीच में फंस गया। लिफ्ट उस वक्त दूसरे तल पर थी।

बच्चे ने तत्काल अलार्म बजा दिया जिससे कुछ लोगों ने फौरन लिफ्ट रोक दी और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। कदम ने बताया कि बचाव दल वहां पुहंचा और उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। बच्चे के पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

Web Title: Thane: Child enters in elevator, one leg stuck between doors, rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे