ठाणे : मेयर के बंगले के परिसर में लगा बरगद का पुराना पेड़ गिरा

By भाषा | Published: June 12, 2021 06:36 PM2021-06-12T18:36:03+5:302021-06-12T18:36:03+5:30

Thane: An old banyan tree fell in the premises of the mayor's bungalow | ठाणे : मेयर के बंगले के परिसर में लगा बरगद का पुराना पेड़ गिरा

ठाणे : मेयर के बंगले के परिसर में लगा बरगद का पुराना पेड़ गिरा

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 जून ठाणे के मेयर नरेश म्हास्के के बंगले के परिसर में लगा बरगद का पुराना पेड़ शनिवार को मूसलाधार बारिश और आंधी के दौरान गिर गया।

मेयर ने पेड़ को फिर से लगाने की दिशा में तुरंत कदम उठाए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

ठाणे के स्थानीय निकाय प्रमुख को एक पत्र लिखकर मेयर ने कहा है कि यह पेड़ पिछले 50 साल से शिवसेना नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकों का मूक दर्शक रहा है। उन्होंने कहा कि यह पेड़ शिवसेना और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श रहा है और सभी इससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

बाल ठाकरे ने 1966 में यह पेड़ लगाया था और शिवसेना ने 1967 में पहला स्थानीय निकाय चुनाव जीता था।

मेयर ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘इसलिए पेड़ को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जरुरत है और स्थानीय निकाय को विशेषज्ञों से संपर्क करके उसे फिर से लगाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane: An old banyan tree fell in the premises of the mayor's bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे