POK से घुसपैठ के लिए तैयार बैठे थे आतंकी, भारतीय सेना ने तीन लॉन्च पैड्स को किया तबाह

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2019 03:12 PM2019-10-20T15:12:12+5:302019-10-20T15:12:12+5:30

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर धावा बोल दिया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान के उकसावे के बाद की जा रही है। भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है।

Terrorists were ready for infiltration from POK, Indian Army destroyed three launch pads | POK से घुसपैठ के लिए तैयार बैठे थे आतंकी, भारतीय सेना ने तीन लॉन्च पैड्स को किया तबाह

पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि उसने जम्मू-कश्मीर LOC पर नौ भारतीय जवानों को मार गिराया है।

Highlightsसेना ने तंगधार सेक्टर के सामने PoK के आतंकी कैंपों पर हमला किया है। इस हमले में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी कैंपों पर हमला किया है। दरअसल, रविवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में आंतकवादियों ने गोलीबारी शुरू की। इसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्यवाई में धावा बोल दिया।इस हमले के लिए भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पीओके के जुरा, अथमुक्कम और कुंडलसाही में आतंकवादी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना की तोपों द्वारा कल रात निशाना बनाया गया था। इस हमले में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कई सैनिक घायल भी हुए हैं। भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित नीलम घाटी में चार-पांच आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए भारतीय सेना ने तोपों (आर्टिलरी गन्स) का इस्तेमाल किया है। इस हमले में कई आतंकी ठिकानें तबाह हो गए।

उधर, पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि उसने जम्मू-कश्मीर LOC पर नौ भारतीय जवानों को मार गिराया है। पाक आर्मी के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी सैनिक और तीन पाक नागरिकों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमापर भारी गोलीबारी कर रही थी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दो कार, 2 गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई थी।

पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाक के उकसावे के बाद इधर से भी जमकर गोलीबारी की गई और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।

Web Title: Terrorists were ready for infiltration from POK, Indian Army destroyed three launch pads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे