श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की आतंकियों की योजना फेल, हो सकता था बड़ा नुकसान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 21, 2021 11:57 AM2021-09-21T11:57:33+5:302021-09-21T11:58:35+5:30

पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के जिला बडगाम में एयरपोर्ट रोड के हुम्हामा इलाके में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह गश्त लगाते हुए आईईडी दिखा था।

Terrorists plan for bomb blast near Srinagar airport failed by security forces | श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की आतंकियों की योजना फेल, हो सकता था बड़ा नुकसान

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की आतंकियों की योजना फेल

जम्मू: सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की योजना को नाकाम कर दिया है। आतंकियों ने धमाके के इरादे से एयरपोर्ट के पास ही गोगो गली में स्टील के बने डिब्बे में आईईडी लगा रखी थी परंतु सुरक्षाबलों ने समय रहते न सिर्फ इसका पता लगाया बल्कि बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से इसे नकारा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के जिला बडगाम में एयरपोर्ट रोड के हुम्हामा इलाके में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह इलाके में गश्त लगाते हुए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) दिखा। 

हुम्हामा इलाके में गोगो गली के पास लगभग 6 किलोग्राम वजन के स्टील कंटेनर में लगाए गए आईईडी के पता चलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया।

आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया जबकि बम निष्क्रिय दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। दल ने मौके पर पहुंचकर आईईडी की जांच की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि छह किलो वजनी यह आईईडी काफी खतरनाक साबित हो सकती थी। फटने पर इससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता। एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से यहां अकसर सुरक्षाबलों का आना-जाना भी रहता है।

Web Title: Terrorists plan for bomb blast near Srinagar airport failed by security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे