जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों ने सेना कैंप पर किया हमला, मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, ऑपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 22, 2024 10:06 IST2024-07-22T07:42:08+5:302024-07-22T10:06:05+5:30

हमले को विफल कर दिया गया और अब आतंकवादियों की तलाश के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

Terrorists attack army camp in Jammu Kashmir's Rajouri one soldier injured, firing and operation continues | जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों ने सेना कैंप पर किया हमला, मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, ऑपरेशन जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजौरी के गुंडा इलाके में सोमवार को नए स्थापित सेना शिविर पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और एक नागरिक घायल हो गया है। सेनाधिकारियों ने इसे माना है कि आतंकी अब सैन्य शिविरों पर हमलों की नई रणनीति अपनाते हुए उन कैंपों या जवानों को निशाना बना रहे हैं जो इलाके में नए नए तैनात हुए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने गुंडा में 63 आरआर सेना शिविर पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने गुंडा गांव में हाल ही में स्थापित सेना के शिविर पर गोलीबारी की। 

सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से हल्की गोलीबारी हुई। इस बीच पीआरओ डिफेंस जम्मू ने कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है, क्योंकि सेना ने बड़े आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। 

उन्होंने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद और अधिक सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए तथा छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इस बीच सेनाधिकारियों ने इसे माना है कि आतंकी सैनिकों पर हमलों के लिए नई रणनीति अपना रहे हैं। इसमें आतंकी हर जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के साथ-साथ सेना की तैनात हुई नई यूनिटों को निशाना बना रहे हैं। 

जम्मू संभाग में पिछले तीन सालों हो रहे आतंकी हमलों में आतंकियों ने इस तरह रणनीति अपनाई है। वह हर जिले में सेना की नई यूनिट पर हमला करते हैं, जवानों को क्षति पहुंचा कर घटना स्थल से बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं। दरअसल लंबे समय से शांत रहे जम्मू संभाग में 2021 से आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं। 

2021 से 2023 तक पुंछ-राजौरी तक सीमित आतंकियों ने देखते-देखते जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, बल्कि हमलों को भी अंजाम देने में कामयाब रहे। जानकारी के लिए अक्तूबर-नवंबर 2021 में आतंकियों ने पुंछ-राजौरी में 16वीं राष्ट्रीय राइफल की टुकड़ी पर दो हमले किए। इसके बाद 2022 में राजौरी में आतंकियों ने 11वीं राजपूत राइफल की टुकड़ी पर फिदायीन हमला किया। 

अप्रैल 2023 में सेना की 49वीं राष्ट्रीय राइफल, मई में नौ पैरा, अगस्त में 34वीं राष्ट्रीय राइफल, 19वीं राष्ट्रीय राइफल, नवंबर में 63वीं राष्ट्रीय राइफल, दिसंबर में 48वीं राष्ट्रीय राइफल की टुकड़ी पर हमला किया। मई 2024 को राजोरी में एयरफोर्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। जुलाई में 22 गढ़वाल राइफल, डोडा में 4 राष्ट्रीय राइफल और डोडा के देसा में 10वीं राष्ट्रीय राइफल के जवानों पर हमला किया। 

ये हमले पुंछ-राजौरी, उधमपुर, कठुआ और डोडा जिले में हुए। आतंकी एक जिले में एक से दो हमले ही कर रहे हैं। जिन यूनिटें पर आतंकी हमले हुए वे सभी इलाके में नइ्र नई तैनाती पर थीं।

Web Title: Terrorists attack army camp in Jammu Kashmir's Rajouri one soldier injured, firing and operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे