जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकवादी ढेर, रात से ही जारी है एनकाउंटर

By गुणातीत ओझा | Published: April 17, 2020 08:23 AM2020-04-17T08:23:12+5:302020-04-17T10:58:32+5:30

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीते कुछ दिनों से आतंकियों से सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला कश्मीर के शोपियां में प्रकाश में आया है। शोपियां में आतकियों की भनक मिलने पर गुरुवार रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। शोपियां के दायरू में शुक्रवार की रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली।

terrorists and security forces encounter in shopian jammu kashmir | जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकवादी ढेर, रात से ही जारी है एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़।

Highlightsजम्मू-कश्मीर में शोपियां के दायरू में शुक्रवार की रात आतंकियों के होने की सूचना पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व सेना के जवानों ने इलाके को घेरासुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षाबल भी दे रहे मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीते कुछ दिनों से आतंकियों से सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला कश्मीर के शोपियां में प्रकाश में आया है। शोपियां में आतकियों की भनक मिलने पर गुरुवार रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। शोपियां के दायरू में शुक्रवार की रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली। 44 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा इलाके को घेर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस और सेना के जवान आतंकवादियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एनकाउंटर में दो आतंकवादी मार जा चुके हैं।

दोनों तरफ से गुरुवार रात से ही रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस जवान भी मौके पर डटे हैं।


एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ पाक गोलाबारी से परेशान हैं जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के लोग

एक तरफ कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के आसपास रहने वाले लोगों के लिए दोहरा संकट पैदा हो गया है। इन लोगों के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति बन गयी है। पाकिस्तान पिछले महीने से एलओसी और आईबी के आसपास की सैन्य चौकियों और वहां रहने वाले ग्रामीणों पर गोलाबारी कर रहा है जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं और दो दर्जन से अधिक मकान तबाह हो गए। पिछले कुछ दिनों में घुसपैठियों ने जम्मू के कुपवाड़ा, पुंछ और राजौरी जिलों में एलओसी के रास्ते भारत में घुसने की कई कोशिशें की हैं जिन्हें पाकिस्तानी सेना संरक्षण प्रदान कर रही है। इन तीन जिलों में आने वाले गांवों में डर बढ़ गया है।

पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में तीन नागरिकों की हुई थी मौत

पिछले सप्ताह पाकिस्तान की गोलाबारी में कुपवाड़ा में तीन असैन्य नागरिकों की मौत के बाद खौफ का माहौल गहरा गया है। पुंछ जिले के कसबा गांव निवासी शौकत के अनुसार,‘‘मैं पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। एक तरफ हम अपने परिवारों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो (पाकिस्तान) हमारे घरों में ही हम पर निशाना साध रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई है।’’ बालाकोट की रहने वाली मुमताज ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रशासन से उनके लिए बंकर बनाने का अनुरोध किया था लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बंकर बनाने की मांग की थी ताकि हम पाकिस्तान की गोलाबारी से अपने परिवारों को बचा सकें। हमने जिले के अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। हाल ही में तीन गोले हमारे घर पर आकर लगे और हम बाल-बाल बच गए।’’ मुमताज ने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस पर सारे दिशानिर्देशों का पालन कर अपने परिवारों को इसके संक्रमण से तो बचा सकते हैं लेकिन हम मोर्टार के गोलों से अपने परिवार को कैसे बचाएं।’’ हालांकि जिले के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सीमावर्ती जिलों में एलओसी के आसपास बंकर बनाने की प्रक्रिया कुछ समय पहले शुरू हो गयी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण काम रोकना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि एलओसी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए बंकर बनाये जाएं।’’

Web Title: terrorists and security forces encounter in shopian jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे