जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर चेकिंग के दौरान आतंकी हमला, ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार

By सुरेश डुग्गर | Published: September 12, 2018 10:41 AM2018-09-12T10:41:03+5:302018-09-12T11:18:39+5:30

Terrorist Attacked Jammu Srinagar: जवानों ने बुधवार को उधमपुर के झज्जर कोटली के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान वाहनों की कतार में शामिल एक ट्रक में सवार आतंकियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।

terrorist attacked jammu srinagar highway During checking of trucks | जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर चेकिंग के दौरान आतंकी हमला, ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर चेकिंग के दौरान आतंकी हमला, ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से जवानों को अपना निशाना बनाया है। उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जहां से एक रास्‍ता वैष्‍णो देवी के तीर्थस्थान की ओर जाता है वहां आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार, आतंकियों के एक दल ने वाहनों की चेकिंग कर रहे एक पुलिस दल पर फायरिंग की है।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर इस हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हुए हैं, जिसके बाद सेना की टीम ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे के आसपास के इलाकों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हमलावर आतंकियों के दल में दो से तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, वहीं इस वारदात में अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक से एक AK-47 और तीन मैगजीन बरामद की है।


स्थानीय सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने बुधवार को उधमपुर के झज्जर कोटली के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान वाहनों की कतार में शामिल एक ट्रक में सवार आतंकियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद नाके पर मौजूद जवानों ने इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सेना और सीआरपीएफ के ऑफिसर्स को मामले से अवगत कराया। इसके बाद ऊधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान से एक विशेष टीम को मौके पर भेजकर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के इस दल में दो से तीन सदस्यों के शामिल होने की संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए हाइवे के आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। जिस स्थान पर यह हमला हुआ है, वहां से 40 किमी के परिक्षेत्र में ही सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय और नगरोटा का सैन्य कैंप स्थित है।

नगरोटा के सैन्य कैंप पर साल 2016 में एक आतंकी हमला भी हो चुका है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस हमले के बाद किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कई बार आतंकी जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर सुरक्षाबलों पर हमला कर चुके हैं।

English summary :
Jammu and Kashmir the militants once again made their targets on Indian army. At Jammu-Srinagar highway in Udhampur district on Wednesday, a path leads to the pilgrimage of Vaishno Devi, there is a terror attack. According to the police, a team of terrorists firing on a police team checking the vehicles.


Web Title: terrorist attacked jammu srinagar highway During checking of trucks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे