श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 10 गंभीर रूप से जख्मी, पीएम मोदी ने मांगी रिपोर्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 13, 2021 07:34 PM2021-12-13T19:34:30+5:302021-12-13T21:52:22+5:30

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ला एंड आर्डर की ड्यूटी निभा कर वापस लौट रही इंडिया रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन के जवानों को बटालियन हेडक्वार्टर ले जा रही बस पर आतंकियों ने अचानक श्रीनगर के जेवान-कनमोह मार्ग पर पंथा चौक में हमला बोल दिया।

​​​​​​​Terrorist attack police bus 4 soldiers martyred 10 seriously injured Zewan in Pantha Chowk area of Srinagar | श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 10 गंभीर रूप से जख्मी, पीएम मोदी ने मांगी रिपोर्ट

सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Highlights श्रीनगर के जेवान-कनमोह मार्ग पर पंथा चौक में हमला बोल दिया।पुलिस बस के दोनों ओर से लगातार गोलियां बरसा कर 14 को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

जम्मूः आतंकियों ने भरतीय संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर श्रीनगर में पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक पुलिस बस पर हमला बोला, जिसमें 14 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में चार जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ला एंड आर्डर की ड्यूटी निभा कर वापस लौट रही इंडिया रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन के जवानों को बटालियन हेडक्वार्टर ले जा रही बस पर आतंकियों ने अचानक श्रीनगर के जेवान-कनमोह मार्ग पर पंथा चौक में हमला बोल दिया। आतंकी दो मोटर साइकिलों पर सवार थे और उन्होंने पुलिस बस के दोनों ओर से लगातार गोलियां बरसा कर 14 को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में इनमें से 4 की मौत हो गई। 

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले पुलिस के जवान संभलते, आतंकी फायरिंग करने के उपरांत घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

श्रीनगर में इस तरह पुलिसकर्मियों की बस पर होने वाला हमला अपने किस्म का पहला है जबकि नेशनल हाईवे पर ऐसे हमले अतीत में होते रहे हैं जबकि 2017 में 10 जुलाई को आतंकियों ने इसी प्रकार का हमला अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहे वाहन पर कर कईयों को मौत के घाट उतार दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर ब्योरा मांगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर सोमवार को ब्यौरा मांगा और शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। अधिकारियों ने बताया कि संसद हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बस पर आज शाम आतंकवादियों ने पंथा चौक के जेवान में हमला किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के संबंध में ब्यौरा मांगा है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की।”

Web Title: ​​​​​​​Terrorist attack police bus 4 soldiers martyred 10 seriously injured Zewan in Pantha Chowk area of Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे