सेना के कैंप पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में सेना की गोली से स्‍थानीय महिला की मौत

By भाषा | Published: October 19, 2018 10:44 PM2018-10-19T22:44:46+5:302018-10-19T22:47:50+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा के शादीमार्ग इलाके में सेना के शिविर पर यूबीजीएल हमले के बाद फायरिंग की गई।’’ 

Terrorist attack on Army camp in Pulwama, one woman dies | सेना के कैंप पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में सेना की गोली से स्‍थानीय महिला की मौत

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा के शादीमार्ग इलाके में सेना के शिविर पर यूबीजीएल हमले के बाद फायरिंग की गई।’’ 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हुई संक्षिप्त गोलीबारी में फिरदौस नाम की एक महिला घायल हो गई। 

उन्होंने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया।

जबकि जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद तहरीक-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला-श्रीनगर राजमार्ग पर कुछ आतंकवादियों के यात्रा करने के संबंध में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर बाबा तेंग पत्तन में एक नाका स्थापित किया गया।

उन्होंने बताया कि एक गाड़ी को रुकने के लिए कहा गया लेकिन अंदर बैठे आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक जफर मेहदी और दो अन्य पुलिसकर्मी शब्बीर अहमद तथा आशिक हुसैन इस हमले में घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग रहे आतंकवादियों का पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया। 

उसकी पहचान पुलवामा जिले के फैजान मजीद भट्ट के रूप में हुयी है। उसका साथी शौकत अहमद भट्ट भागने में कामयाब रहा।

पुलिस ने बताया कि दोनों हाल ही में तहरीक-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुए थे।

Web Title: Terrorist attack on Army camp in Pulwama, one woman dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे