श्रीनगर के एचएमटी इलाके में कार में आए आतंकियों ने किया हमला, सेना के दो जवान शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 26, 2020 06:12 PM2020-11-26T18:12:54+5:302020-11-26T18:13:59+5:30

श्रीनगर के आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों की पहचान टेरीटोरियल आर्मी की 163वीं बटालियन के सिपाही रतन और टेरीटोरियल आर्मी की 101वीं बटालियन के जवान देशमुख के तौर पर की गई है।

terror attack army patrol near srinagar Two army personnel martyred car attack HMT area  | श्रीनगर के एचएमटी इलाके में कार में आए आतंकियों ने किया हमला, सेना के दो जवान शहीद

तीनों हमले को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार को भागने में कामयाब रहे। (photo-lokmat)

Highlightsआतंकियों की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है।फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।कश्मीर के आईजी ने बताया कि तीन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है।

जम्मूः श्रीनगर जिले के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। हमले दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है। श्रीनगर के आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों की पहचान टेरीटोरियल आर्मी की 163वीं बटालियन के सिपाही रतन और टेरीटोरियल आर्मी की 101वीं बटालियन के जवान देशमुख के तौर पर की गई है।

कश्मीर के आईजी ने बताया कि तीन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि हम शाम तक यह साफ कर देंगे कि किस आतंकियों का हाथ इस हमले के पीछे है। फिलहाल यह पता चला है कि इन तीनों में से दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय है। ये तीनों हमले को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार को भागने में कामयाब रहे।

वहीं आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। यही नहीं इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ है। ये आतंकी मारूति कार में सवार थे। हमला करने के बाद फरार आतंकियों का पीछा किया जा रहा है। गाड़ी में सवार तीन आतंकवादियों में से दो के पास हथियार थे जबकि तीसरा कार चला रहा था। दो विदेशी आतंकदी बताए जा रहे हैं। शहीद जवान सेना की किलो बटालियन की क्यूआरटी टीम के थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर बाद किया गया। सेना की क्यूआरटी टीम जब अबन शाह एचएमटी चौक में पहुंची तो तभी मारूति कार अचानक से सैन्य वाहन के नजदीक खड़ी हुई और उसमें बैठे आतंकियों ने सैन्य वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। आतंकियों द्वारा अचानक से किए गए इस हमले ने सुरक्षाबलों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। इस गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले की जवान आतंकियों के इस हमले का जवाब देते, कार में सवार आतंकी गोलियां बरसाते हुए वहां से फरार हो गए।

वहीं दूसरे जवानों ने अपने घायल साथियों को तुरंत संभालते हुए उन्हें सैन्य अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायल जवानों का इलाज शुरू ही किया था कि दोनों जवान जख्मों का ताव न सह पाने के कारण शहादत पा गए। फिलहाल उनकी पहचान जाहिर नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी के दलों ने अबनशाह एचएमटी इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। सभी नाकों पर सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

Web Title: terror attack army patrol near srinagar Two army personnel martyred car attack HMT area 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे