असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग में 6 लोगों की मौत के बाद तनाव, सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2022 12:54 PM2022-11-23T12:54:36+5:302022-11-23T12:57:18+5:30

मेघालय के मुख्यमंत्री सी के संगमा की अगुवाई में मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल असम के साथ लगती सीमा पर हुई हिंसा की जांच सीबीआई या एनआईए को सौंपने की मांग करने के लिए 24 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा।

Tension after 6 people died in firing on Assam-Meghalaya border, mobile internet shut down in seven districts | असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग में 6 लोगों की मौत के बाद तनाव, सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें अपडेट

असम-मेघालय सीमा पर तनाव

गुवाहाटी: असम-मेघालय सीमा पर हिंसा के बीच जारी तनाव के बीच मेघालय के मुख्यमंत्री सी के संगमा की अगुवाई में मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल 24 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा। ये प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच को सीबीआई या एनआईए को सौंपने की मांग रखेगा।

संगमा ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा, 'हम उन्हें (शाह) आधिकारिक रूप से गोलीबारी की घटना के बारे में बताएंगे जो मुकरु गांव में हुई और जांच किसी केंद्रीय एजेंसी एनआईए या सीबीआई को सौंपने की मांग करेंगे।'

दूसरी ओर असम सरकार ने भी मंगलवार को कहा कि वह वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के साथ लगती विवादित सीमा पर हिंसा की जांच किसी केंद्रीय या तटस्थ एजेंसी को सौंपेगी। इस हिंसा में छह लोग मारे गए थे। 

मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद 

झड़प के बाद मेघालय ने राज्य के सात जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'हमने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।'

एएनआई के अनुसार असम ने साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सीमा पर विभिन्न क्षेत्रों में पुलिल बैरिकेड्स लगाए हैं और मेघालय के नंबर प्लेट वाले वाहनों को छोड़कर माल वाहक और यात्री वाहनों सहित अन्य वाहनों को मेघालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 

गौरतलब है कि असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरु इलाके में एक ट्रक को रोका था, जो कथित रूप से अवैध तरीके से काटी गईं लकड़ियां लेकर जा रहा था। इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के पांच नागरिक शामिल थे। 

Web Title: Tension after 6 people died in firing on Assam-Meghalaya border, mobile internet shut down in seven districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे