यूपी चुनाव 2022: सपा-बसपा को झटका, दोनों दलों के 10 एमएलसी बीजेपी में होंगे शामिल

By रुस्तम राणा | Published: November 16, 2021 10:32 AM2021-11-16T10:32:09+5:302021-11-16T10:36:00+5:30

सपा के रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह, रमा निरंजन और बसपा के बृजेश कुमार सिंह सहित दस एमएलसी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

ten MLC of SP and BSP to Join BJP ahead up election 2022 | यूपी चुनाव 2022: सपा-बसपा को झटका, दोनों दलों के 10 एमएलसी बीजेपी में होंगे शामिल

भाजपा में शामिल होंगे सपा-बसपा के 10 एमएलसी

Highlightsसपा-बसपा के 10 एमएलसी बुधवार को भाजपा में होंगे शामिलइस माह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अन्य एमएलसी और विधायक

लखनऊ: उत्तर चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाजनवादी पार्टी (बीएसपी) को झटका लगने जा रहा है। दोनों दलों के दस एमएलसी भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इनमें सपा के रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह, रमा निरंजन और बसपा के बृजेश कुमार सिंह सहित दस एमएलसी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद सदस्यों में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं।

बीजेपी की ज्वॉइनिंग कमेटी ने लिया फैसला

दरअसल, बीते सोमवार को बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में ज्वॉइनिंग कमेटी की बैठक में सपा-बसपा के विधान परिषद के सदस्यों को पार्टी में शामिल कराने का फैसला लिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ज्वाइनिंग कमेटी के समक्ष विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित सौ बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और पार्टी नेता दयाशंकर की अहम भूमिका

विरोधी दल सपा-बसपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बड़ी भूमिका है। दरअसल दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। ऐसे में जहां यूपी विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को इस रणनीति से फायदा पहुंचेगा, तो विरोधी दलों को तगड़ा झटका लगेगा।  

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अन्य एमएलसी और विधायक

बीजेपी सपा के मौजूदा विधायकों को भी अपनी पार्टी में शामिल करने की रणनीति बना रही है। माना तो यह भी जा रहा है कि इसी महीने कुछ अन्य एमएलसी और विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। भाजपा विधानसभा के लिए बूथ स्तर पर कार्य कर रही है। आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र पर भी कार्य जारी है। बुधवार को घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में होगी।  
 

Web Title: ten MLC of SP and BSP to Join BJP ahead up election 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे