दूरसंचार क्षेत्र पिछले साढ़े तीन साल से दबाव में, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा केंद्र सरकार सेहत पर ध्यान दे

By भाषा | Published: February 19, 2020 08:14 PM2020-02-19T20:14:51+5:302020-02-19T20:14:51+5:30

दूरसंचार उद्योग सरकार के डिजिटल एजेंडा और देश के लिये व्यापक महत्व वाला है। ‘‘ऐसे में सरकार को यह देखने की जरूरत है कि इस क्षेत्र को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है। ’’ मित्तल ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के बाद जो भी भुगतान करना है उसके लिये एयरटेल ने पहले ही अपनी योजना की घोषणा कर दी है।

Telecom Sector Under Stress For 3.5 Years; Govt Needs to Focus on Its Sustainability: Sunil Mittal | दूरसंचार क्षेत्र पिछले साढ़े तीन साल से दबाव में, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा केंद्र सरकार सेहत पर ध्यान दे

एयरटेल ने पहले ही अपनी योजना की घोषणा कर दी है।

Highlightsकंपनी ने उसकी कुल 35,000 करोड़ रुपये की देनदारी में से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।वित्त मंत्रालय में जाने से पहले भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने दूरसंचार सचिव से भी मुलाकात की।

देश की प्रमुख दूरसंचार कपनी भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पिछले साढ़े तीन साल से दबाव में है, ऐसे में सरकार को इस क्षेत्र की सेहत पर ध्यान देना चाहिये।

नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलने पर मित्तल ने संवाददाताओं से कहा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये के भुगतान मुद्दे पर बैठक मे कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार उद्योग सरकार के डिजिटल एजेंडा और देश के लिये व्यापक महत्व वाला है। ‘‘ऐसे में सरकार को यह देखने की जरूरत है कि इस क्षेत्र को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है। ’’ मित्तल ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के बाद जो भी भुगतान करना है उसके लिये एयरटेल ने पहले ही अपनी योजना की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने उसकी कुल 35,000 करोड़ रुपये की देनदारी में से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। वित्त मंत्रालय में जाने से पहले मित्तल ने दूरसंचार सचिव से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कंपनी कुल देनदारी की गणना कर रही है।

वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भी वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की है। मंगलवार को उन्होंने दूरसंचार सचिव से मुलाकात की। बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अधिकारियों के साथ उनकी मुलाकात एक साथ ही अथवा अलग अलग मिले। 

Web Title: Telecom Sector Under Stress For 3.5 Years; Govt Needs to Focus on Its Sustainability: Sunil Mittal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे