कोरोना वायरस संकटः तेलंगाना की केसीआर सरकार ने काटी सरकारी कर्मचारियों की 75 फीसदी तक सैलरी

By रामदीप मिश्रा | Published: March 31, 2020 01:17 AM2020-03-31T01:17:12+5:302020-03-31T01:17:12+5:30

Telangana: सीएम केसीआर ने कहा है कि IAS, IPS, IFS और ऐसे अन्य केंद्रीय सेवा अधिकारियों का 60% वेतन काटा जाएगा। अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में 50% की कटौती होगी।

Telangana government Announces Big Salary Cuts Amid Coronavirus Outbreak | कोरोना वायरस संकटः तेलंगाना की केसीआर सरकार ने काटी सरकारी कर्मचारियों की 75 फीसदी तक सैलरी

तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों की 75 फीसदी सैलरी काटने का किया ऐलान। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सैलरी में 75 परसेंट तक की कटौती करने का निर्णय लिया।तेलंगाना सरकार ने वेतन कटौती का ये फैसला कब तक लागू रहेगा, अभी इस सवाल पर पत्ते नहीं खोले हैं।  

कोरोना वायरस के चलते दिक्कतों को सामना कर रही तेलंगाना सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सैलरी में 75 परसेंट तक की कटौती करने का निर्णय लिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है। 

सीएम केसीआर ने कहा है कि IAS, IPS, IFS और ऐसे अन्य केंद्रीय सेवा अधिकारियों का 60% वेतन काटा जाएगा। अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में 50% की कटौती होगी। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी व संविदा कर्मचारियों का 10% वेतन काटा जाएगा। हालांकि तेलंगाना सरकार ने वेतन कटौती का ये फैसला कब तक लागू रहेगा, अभी इस सवाल पर पत्ते नहीं खोले हैं।  

बता दें, तेलंगाना में सोमवार 6 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61 हो गई। 13 लोगों को ठीक होने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई।

वही, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार तक 1251 मामले मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 32 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 101 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा 1117 मरीजों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। बताया गया है कि अबतक एयरपोर्ट पर 15 लाख, 24 हजार, 266 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के असर के विश्लेषण के आधार पर बताया कि भारत में संक्रमण के बढ़ने की गति विकसित देशों की तुलना में कम है। 

Web Title: Telangana government Announces Big Salary Cuts Amid Coronavirus Outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे