तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

By धीरज पाल | Published: December 7, 2018 02:50 PM2018-12-07T14:50:57+5:302018-12-07T14:50:57+5:30

महबूबनगर के कलवाकुर्थी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चल्ला वामशी चंद रेड्डी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक फिलहाल वो खरतें से बाहर हैं।

Telangana Elections 2018: Challa Vamshi Chand Reddy, Congress candidate from Kalwakurthy was allegedly attacked shifted to NIMS Hospital | तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

तेलंगाना विधानसभा मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। महबूबनगर के कलावकुर्थी इलाके के कांग्रेस उम्मीदवार चल्ला वामशी चंद रेड्डी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। हमले के बाद उन्हें हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर मतदान जारी है। 

एएनआई एजेंसी के मुताबिक महबूबनगर के कलवाकुर्थी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चल्ला वामशी चंद रेड्डी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक फिलहाल वो खरतें से बाहर हैं। पुलिस हमलावरों की जांच कर रहा है।  



कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप

वामशीचंद पर जानलेवा हमले का आरोप कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है। एनबीटी के मुताबिक अमंगल मंडल के जंगारेड्डीपल्ली गांव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच झगड़ा हो गया है। इस झगड़े को शांत कराने के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी वामशीचंद पर हमला हो गया है। हमले के बाद वामशीचंद गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें फौरन एनआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है।   

बता दें कि राज्य में कुल 2. 80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,821 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

टीआरएस प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर की पार्टी ने 107 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस महागठबंधन के तहत 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तेलंगाना विधानसभा का चुनाव 2019 में लोकसभा चुनावों के साथ होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विधानसभा भंग करने के कारण अब राज्य विधानसभा का चुनाव चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम एवं राजस्थान के साथ ही हो रहा है। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है।
 

Web Title: Telangana Elections 2018: Challa Vamshi Chand Reddy, Congress candidate from Kalwakurthy was allegedly attacked shifted to NIMS Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे