तेलंगाना में बड़ा सवालः क्या सोनिया गांधी करा पाएंगी राहुल गांधी के सपने को साकार?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 24, 2018 11:27 AM2018-11-24T11:27:36+5:302018-11-24T11:27:36+5:30

तेलंगानाः पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों को मिले मतों का हिस्सा तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) के मत प्रतिशत से अधिक था। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति को 2014 के विधानसभा चुनाव में 34.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस और तेदेपा को क्रमश: 25.2 और 14.7 फीसदी वोट मिले थे।

Telangana Election: Will Sonia Gandhi be able to give shape to Mahagathbandhan? | तेलंगाना में बड़ा सवालः क्या सोनिया गांधी करा पाएंगी राहुल गांधी के सपने को साकार?

फाइल फोटो

तेलंगाना में जिस बात पर जोरदार चर्चा चल रही है वह यह है कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन के घटक दल क्या अपना-अपना वोट एक-दूसरे को दिला पाएंगे। इसी को साधने के लिए खुद सोनिया गांधी ने अपने हाथों में कमान ले ली है। हालांकि महागठबंधन का सपना राहुल गांधी का माना जाता है। लेकिन दूसरे राज्यों में उनकी व्यस्तताओं को देखते हुए सोनिया खुद इस राज्य में प्रचार के लिए आ रही हैं। ऐसे में यह सवाल बड़ा बनता जा रहा है कि क्या सोनिया गांधी महागठबंधन को यहां कोई ठोस रूप दे पाएंगी?

राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों को मिले मतों का हिस्सा तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) के मत प्रतिशत से अधिक था। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति को 2014 के विधानसभा चुनाव में 34.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस और तेदेपा को क्रमश: 25.2 और 14.7 फीसदी वोट मिले थे। तेदेपा का पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन था। अमित शाह नीत पार्टी सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में है। तेरास भी अकेले ही चुनाव लड़ रही है।

कांग्रेस, तेदेपा, तेलंगाना जन समिति (तेजस) और भाकपा ने तेरास से मुकाबला करने के लिए ‘प्रजाकुटामी’ (जनता का गठबंधन) बनाया है। तेलंगाना के लिए कांग्रेस प्रभारी आर। सी। खुंटिया ने कहा कि ‘विवशता’ के चलते गठबंधन के घटक दलों एक साथ गए हैं और वह उम्मीद करते हैं कि गठबंधन टीआरएस से मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करेगा।

केसीआर से खुश नहीं लोग: कांग्रेस

कांग्रेस नेता खुंटिया ने कहा, ‘‘ तेरास और केसीआर (कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) ने जिस तरह से राज्य को चलाया उससे लोग बहुत नाखुश हैं। वे उन्हें (केसीआर) सत्ता से बाहर कर देना चाहते हैं।’’ कांग्रेस और तेदेपा को पिछले चुनाव में मिले मतों के प्रतिशत का हवाला देते हुए तेदेपा पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य रावुला चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि भाकपा और टीजेएस के साथ आने से गठबंधन ‘बहुत मजबूत’ है। रेड्डी के अनुसार गठबंधन के घटक दलों के एक-दूसरे के वोट निश्चित रूप से मिलेंगे क्योंकि यह ‘अवश्यंभावी’ है।

Web Title: Telangana Election: Will Sonia Gandhi be able to give shape to Mahagathbandhan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे