तेलंगाना चुनाव: सीटों के बंटवारे को कांग्रेस गठबंधन ने दिया अंतिम रूप, राहुल गांधी की मंजूरी के बाद किया ऐलान

By भाषा | Published: November 8, 2018 06:19 PM2018-11-08T18:19:48+5:302018-11-08T18:20:11+5:30

तेलंगाना मामलों के कांग्रेस प्रभारी आर सी खूंटिया ने पीटीआई को बताया, ‘‘सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के बाद इसकी घोषणा की जाएगी ।’’ 

Telangana election 2018: congress alliance finalized for splitting of seats | तेलंगाना चुनाव: सीटों के बंटवारे को कांग्रेस गठबंधन ने दिया अंतिम रूप, राहुल गांधी की मंजूरी के बाद किया ऐलान

तेलंगाना चुनाव: सीटों के बंटवारे को कांग्रेस गठबंधन ने दिया अंतिम रूप, राहुल गांधी की मंजूरी के बाद किया ऐलान

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है ।

तेलंगाना मामलों के कांग्रेस प्रभारी आर सी खूंटिया ने पीटीआई को बताया, ‘‘सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के बाद इसकी घोषणा की जाएगी ।’’ 

कई हफ्तों की बातचीत के बाद सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश में कांग्रेस के सहयोगियों में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (तेजस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल है ।

खूंटिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि प्रदेश के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया कि यह संख्या 90 से कम नहीं होगी।

तेदेपा के एक नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं ।

तेजस के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर एम कोडंडरम ने बताया कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी को आठ से 10 सीटों की पेशकश की है जबकि वह 12 सीटों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आशा जतायी कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा ।

भाकपा को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटों की पेशकश की गयी है।

भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने बताया, ‘‘प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हम कल इस बारे में चर्चा करेंगे और इस बारे में फैसला करेंगे ।’’ 

इसके अतिरिक्त पार्टी को विधान परिषद की दो सीटों की पेशकश की गयी है । प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में अकेले उतर रही हैं ।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी ।

Web Title: Telangana election 2018: congress alliance finalized for splitting of seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे