Coronavirus: तेलंगाना में कोरोना वायरस से अब तक 9 की मौत, मरीजों की संख्या 96

By शिरीष कुलकर्णी | Published: April 2, 2020 11:06 AM2020-04-02T11:06:54+5:302020-04-02T11:06:54+5:30

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात प्रचारक के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले तेलंगाना के छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

Telangana Coronavirus update death toll 9 total case 96 | Coronavirus: तेलंगाना में कोरोना वायरस से अब तक 9 की मौत, मरीजों की संख्या 96

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनिजामुद्दीन में 13-15 मार्च के दौरान मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में तेलंगाना से 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।  348 व्यक्तियों को घर में पृथक सेवा में रखा गया है जबकि 41 लोगों को राज्य द्वारा संचालित पृथक केंद्रों में भेजा गया है।

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 96 मरीज है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंग्रशेखर राव ने कल (1 अप्रैल) देर रात तक कोराना  से उत्पन्न स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में व्यापक समीक्षा की। इस बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि देर रात तक मिली सूचना के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। हालांकि14 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 

तेलंगाना सरकार को अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में 13-15 मार्च के दौरान मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में राज्य से 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। राज्य सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश तेज कर दी है। 

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छह लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी थी। कोरोना से मरने वाले ये छह लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में 13-15 मार्च के दौरान मरकज के धार्मिक कार्यक्रम हिस्सा लेने गए थे। 348 व्यक्तियों को घर में पृथक सेवा में रखा गया है जबकि 41 लोगों को राज्य द्वारा संचालित पृथक केंद्रों में भेजा गया है।

Web Title: Telangana Coronavirus update death toll 9 total case 96

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे