Lockdown Update: तेलंगाना में 14 अप्रैल के बाद 3 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन!, जानें सीएम दफ्तर ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: April 6, 2020 08:48 PM2020-04-06T20:48:04+5:302020-04-06T20:52:40+5:30

सीएम ऑफिस का कहना है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीसीजी रिपोर्ट को आधार बनाकर लॉकडाउन को लेकर यह सुझाव दिया है।

Telangana Chief Minister declares, lockdown will continue after 14 April till 3 June | Lockdown Update: तेलंगाना में 14 अप्रैल के बाद 3 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन!, जानें सीएम दफ्तर ने क्या कहा

लॉकडाउन का सांकेतिक दृश्य

Highlightsमुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीसीजी रिपोर्ट को आधार बनाकर लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है।रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले में काफी हद तक कमी लाने में देश सफल रहा है। 

हैदराबाद: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को लेकर तेलांगना सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री  के चंद्रशेखर राव ने 14 अप्रैल के बाद 3 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है।

हालांकि,  इस सुझाव परअंतिम फैसला सरकार ने अभी नहीं लिया है। सीएम ऑफिस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बीसीजी रिपोर्ट को आधार बनाकर लॉकडाउन को लेकर यह सुझाव दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले में काफी हद तक कमी लाने में देश सफल रहा है। 

भारत में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवा कल्याण मंत्रालय के ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 704 COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 28 मौतें भी दर्ज हुई है। भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 4281 हो चुकी है। 3851 केस एक्टिव हैं, जबकि 318 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी तक कुल 111 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

जानें कहां कितने कोरोना के मामले

संबंधित सरकारों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में शाम साढ़े छह बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े इस प्रकार हैं : राज्य/ यूटी पुष्ट मामले ठीक/अस्पताल से छुट्टी मौत
अंडमान निकोबार- 10- 0- 0
आंध्र प्रदेश- 266- 5-3
अरुणाचल प्रदेश- 01- 0- 0
असम- 26- 0- 0
बिहार- 32- 3- 1
चंडीगढ़ 18- 5-0
छत्तीसगढ़- 10- 9- 0
दिल्ली- 523- 18- 7
गोवा- 7- 0- 0
गुजरात- 144- 21-12
हरियाणा- 87- 15- 2
हिमाचल प्रदेश-15- 2-2
 

 

Web Title: Telangana Chief Minister declares, lockdown will continue after 14 April till 3 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे