तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 12 सदस्यों ने दिया इस्तीफा, केसीआर पर तानाशाही शासन चलाने का आरोप लगाया

By अनिल शर्मा | Published: December 19, 2022 09:10 AM2022-12-19T09:10:48+5:302022-12-19T09:13:19+5:30

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे का पत्र AICC सचिव और तेलंगाना के प्रभारी मनिकम टैगोर को भेजा गया था

telangana 12 members of TPCC resign accused KCR running dictatorial rule | तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 12 सदस्यों ने दिया इस्तीफा, केसीआर पर तानाशाही शासन चलाने का आरोप लगाया

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 12 सदस्यों ने दिया इस्तीफा, केसीआर पर तानाशाही शासन चलाने का आरोप लगाया

Highlightsत्यागपत्र में TPCC सदस्यों ने उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में तानाशाही शासन चला रहे हैं।पत्र में कहा गया है कि 6 साल कांग्रेस के लिए काम करने वाले नेताओं को निराशा हाथ लगी।

हैदराबाद: हाल ही में गठित तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बारह सदस्यों ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि पीसीसी के 50 प्रतिशत से अधिक सदस्य ऐसे नेता हैं जो हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से जुड़े हैं।

त्यागपत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री केसीआर ( के. चंद्रशेखर राव) राज्य में तानाशाही शासन चला रहे हैं। उन्होंने पत्र में जोर देकर कहा कि केसीआर को गद्दी से उतारने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत है।

पत्र में आगे लिखा है, उत्तम कुमार की ओर से आरोप लगाया गया था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 50% से अधिक सदस्य ऐसे नेता हैं जो हाल ही में टीडीपी से जुड़े हैं। इससे पिछले 6 साल कांग्रेस के लिए काम करने वाले नेताओं को निराशा हाथ लगी।

पत्र में उत्तम कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे का पत्र AICC सचिव और तेलंगाना के प्रभारी मनिकम टैगोर को भेजा गया था

 

Web Title: telangana 12 members of TPCC resign accused KCR running dictatorial rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे