बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट पर फिर गरमाई राजनीति, तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

By एस पी सिन्हा | Published: April 9, 2021 04:13 PM2021-04-09T16:13:41+5:302021-04-09T16:13:41+5:30

बिहार विधानसभा में पिछले महीने विधायकों के साथ मारपीट की घटना पर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी है।

Tejashwi Yadav writes letter to Governor on incident with MLA in Bihar Legislative Assembly | बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट पर फिर गरमाई राजनीति, तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट पर तेजस्वी ने लिखी राज्यपाल को चिट्ठी (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को विधायकों के साथ मारपीट मामले पर लिखा पत्रतेजस्वी यादव ने मांग की है विधायकों की पिटाई करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई हो पूरे मामले पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने कार्यालय कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक की

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में विपक्षी विधायकों की पिटाई का मामला अब एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. वहीं इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने कार्यालय कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक की. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यवहार तथा मर्यादा की लक्ष्मण रेखा लांघने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती, फिर चाहे वह माननीय सदस्य हों या कोई पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारी. 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधायकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और सदन की गरिमा सर्वोपरि है. उन्होंने विधायकों से किये गये दुर्व्यवहार के दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान कर दृश्य, श्रव्य एवं साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक को दिया है. 

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से गुहार लगाई है. उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखते हुए मांग की है कि विधानसभा परिसर में विधायकों की लात-जूते से पिटाई करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई की जाए. 

तेजस्वी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के इशारे पर जिस तरह सदन के अंदर पुलिस के जूते और बंदूक की नोक पर विपक्षी सदस्यों को बर्बरता से लहूलुहान करते हुए “बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021” पास कराया गया वह लोकतंत्र के लिए घातक है. राज्यपाल महोदय को पत्र लिख कर उन्होंने सरकार की बर्खास्तगी व दोषी अधिकारियों पर कारवाई की मांग की है.

Web Title: Tejashwi Yadav writes letter to Governor on incident with MLA in Bihar Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे