तेजस्वी ने मुकेश सहनी को डिप्टी-सीएम पद किया ऑफर, तो पहली बार वीआईपी नेता बोले- मल्लाह हूं जाल में फंसाना जानता हूं

By अनुराग आनंद | Published: November 15, 2020 01:05 PM2020-11-15T13:05:34+5:302020-11-15T13:08:55+5:30

मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम पद ऑफर किए जाने के बाद से ही बिहार की सत्ता को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

Tejashwi yadav offered Mukesh Sahni the deputy-CM position, so for the first time, the VIP leader said - I know to trap the sailor. | तेजस्वी ने मुकेश सहनी को डिप्टी-सीएम पद किया ऑफर, तो पहली बार वीआईपी नेता बोले- मल्लाह हूं जाल में फंसाना जानता हूं

मुकेश सहनी (फाइल फोटो)

Highlightsइस मामले में मुकेश सहनी ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद ऑफर किया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एनडीए के साथ हूं और मुझे कोई नहीं फंसा सकता है क्योंकि मैं खुद मल्लाह हूं। 

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राज्य में मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने के लिए नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने सीएम कुर्सी पर बैठने के लिए वीआईपी के मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी के हम पार्टी को डिप्टी सीएम पद ऑफर किया है। 

दैनिक भास्कर की मानें तो दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम पद ऑफर किए जाने के बाद से ही बिहार की सत्ता को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। इस मामले में मुकेश सहनी ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद ऑफर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एनडीए के साथ हूं और मुझे कोई नहीं फंसा सकता है क्योंकि मैं खुद मल्लाह हूं। 

मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह जाल में फंसना नहीं फंसाना जानता है। मुकेश ने यह भी कहा कि मौके पर तेजस्वी ने उनके पीठ में खंजर मारने का काम किया है। 

बता दें कि आखिरकार बिहार ने एक बार फिर से जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए लगातार चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनने का मौका दिया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्‍त कर लिया है। 

विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं। अंतिम तौर पर घोषित नतीजों में भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्‍त हुई हैं। भाकपा माले को 12  और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गई हैं। 

Web Title: Tejashwi yadav offered Mukesh Sahni the deputy-CM position, so for the first time, the VIP leader said - I know to trap the sailor.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे