GST: तेजस्वी यादव का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- सरकार दाम बढ़ाकर, राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, नौकरी छिनकर कमाई करना बंद करे

By अनिल शर्मा | Published: July 22, 2022 07:56 AM2022-07-22T07:56:00+5:302022-07-22T09:32:56+5:30

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पूँजीपति मित्रों के 11 लाख करोड़ की राशि तक के टैक्स और लोन माफ करने वाली जनविरोधी केंद्र सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया है जो देश के लिए बहुत खतरनाक है।

Tejashwi Yadav Govt should stop earning by increasing price selling nation wealth snatching jobs | GST: तेजस्वी यादव का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- सरकार दाम बढ़ाकर, राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, नौकरी छिनकर कमाई करना बंद करे

GST: तेजस्वी यादव का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- सरकार दाम बढ़ाकर, राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, नौकरी छिनकर कमाई करना बंद करे

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, निजीकरण कर कमाई करना बंद करे सरकारइस सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया हैः तेजस्वी

पटनाः लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार अनाज और कफन पर टैक्स लगाया गया है जिसका सबसे अधिक खामियाजा निम्न और मध्यम वर्ग को उठाना पड़ेगा।

राजद नेता ने कहा, इस टैक्स के कारण दूध-दही, घी, आटा, चावल, स्टेशनरी इत्यादि के भाव 10-15% बढ़ गए है। इससे लोगों की पढ़ाई लिखाई और खान-पान व पोषण अर्थात् लोगों के भविष्य और वर्तमान पर सीधा सीधा असर पड़ रहा है।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में केंद्र पर निशाना साधाते हुए कहा, देशवासी नोटबंदी के बाद से बदहाल अर्थव्यवस्था, बेतहाशा महँगाई और रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी एवं नौकरी के विकल्पों के अभाव से पहले से ही जूझ रहे थे कि अब सरकार ने आजादी के बाद अति आवश्यक खाद्य पदार्थों गेंहू, अनाज, चावल, आटा, एवं किताब, कफन, इलाज इत्यादि पर भी GST लगाकर गरीबी में आटा गीला करने जैसा क्रूर काम किया है।

'राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, निजीकरण कर कमाई करना बंद करे सरकार'

तेजस्वीर यादव ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा, सरकार दाम बढ़ाकर, राष्ट्र की संपत्ति बेचकर, निजीकरण कर, नौकरी छिनकर, लोगों की पेट पर लात मारकर कमाई करना बिल्कुल बंद करे। आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान का जीना मुहाल हो गया है। छोटे व मंझोले किसान व व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। सरकारी नौकरियाँ खत्म की जा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को आम नागरिकों की पहुँच से बाहर कर दिया गया है।

'इस सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया है'

तेजस्वी ने कहा, पूँजीपति मित्रों के 11 लाख करोड़ की राशि तक के टैक्स और लोन माफ करने वाली जनविरोधी केंद्र सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया है जो देश के लिए बहुत खतरनाक है।

हर महीने बेरोजगारी बढ़ रही

तेजस्वी ने कहा कि हर बीतते महीने के साथ देश में डेढ़-दो करोड़ बेरोजगारों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। यानी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और बिना सोचे समझे अचानक लिए गए अतार्किक फैसलों एवं गलत जनविरोधी नीतियों के कारण एक ओर आय के विकल्प लगातार खत्म हो रहे हैं, वहीं बढ़ती महँगाई और नित नए थोपे जा रहे टैक्सों के कारण बचत और जीवनयापन करना असंभव सा हो गया है।

Web Title: Tejashwi Yadav Govt should stop earning by increasing price selling nation wealth snatching jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे