तेज प्रताप यादव तलाक विवाद के बीच बहन और जीजा के साथ पिता लालू से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2018 06:37 PM2018-11-10T18:37:31+5:302018-11-10T18:37:31+5:30

tejashwi yadav and his sister ragini meets father lalu yadav rims tej pratap yadav | तेज प्रताप यादव तलाक विवाद के बीच बहन और जीजा के साथ पिता लालू से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

फाइल फोटो

10 नवंबर तेज प्रताप एवं ऐश्वर्या प्रकरण के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने बीमार चल रहे पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची स्थित रिम्स पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन रागिनी और बहनोई ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या राय के साथ तलाक के फैसले के बाद परिवार के लोग लालू से मिलकर उनका मार्गदर्शन ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब भी तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच का विवाद नहीं थमा है।

तेज प्रताप के पारिवारिक विवाद के बीच पिछले कई दिनों से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की खबरें आती रही हैं। आज लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी यादव की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिले थे। तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अर्जी के बाद तेज प्रताप लालू से मिलने आए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता की बात मानने से इनकार कर दिया था। 

तेज प्रताप का साफ कहना था कि जब पिता उनकी बात नहीं मान रहें हैं तो, वे पिता की बात क्यों मानें? ऐसे में तेज प्रताप के मसले पर परिवार में विवाद गहराता जा रहा है और पूरा परिवार सकते में है। लालू से मिलने के बाद तेज प्रताप अभी तक अपने घर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि इस संबंध में रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। 

रिम्स में खबरों पर पल-पल नजर रख रहे लालू : लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और बीमारी की वजह से रांची के रिम्स में भर्ती हैं। सूत्रों की मानें तो रिम्स में लगी टीवी से वह तेज प्रताप यादव के बारे में दिखाई जा रही खबरों पर पल-पल नजर रख रहे हैं। बेटे के तलाक के मामले के चलते परेशान बीमार लालू का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। लेकिन, पहले की तुलना में बेहतर है।

Web Title: tejashwi yadav and his sister ragini meets father lalu yadav rims tej pratap yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे