विमानवाहक जहाज पर सफलतापूर्वक उतरा लड़ाकू विमान तेजस, नौसेना के विकास की दिशा में मील का पत्थर

By भाषा | Published: September 13, 2019 07:34 PM2019-09-13T19:34:45+5:302019-09-13T19:34:45+5:30

अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षण से विमानवाहक पोत पर उतरने के बाद कुछ ही दूरी पर उसके रुक जाने की क्षमता का पता चला। यह परीक्षण नौसेना के तट पर स्थित परीक्षण केंद्र में किया गया। तेजस का नौसेना संस्करण विकास के चरण में है।

Tejas, the fighter jet successfully landed on the aircraft carrier, a milestone in the development of the navy | विमानवाहक जहाज पर सफलतापूर्वक उतरा लड़ाकू विमान तेजस, नौसेना के विकास की दिशा में मील का पत्थर

पिछले साल वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये में 83 और तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएज को अनुरोध प्रस्ताव दिया था। 

Highlightsवायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है।शुरू में हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 40 तेजस विमानों के लिए आर्डर दिया गया था।

स्वदेशी तकनीकी से विकसित भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को गोवा में विमानवाहक जहाज पर सफलतापूर्वक उतरा जो उसके नौसेना संस्करण के विकास की दिशा में मील का पत्थर है।

अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षण से विमानवाहक पोत पर उतरने के बाद कुछ ही दूरी पर उसके रुक जाने की क्षमता का पता चला। यह परीक्षण नौसेना के तट पर स्थित परीक्षण केंद्र में किया गया। तेजस का नौसेना संस्करण विकास के चरण में है।

वायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। शुरू में हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 40 तेजस विमानों के लिए आर्डर दिया गया था। पिछले साल वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये में 83 और तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएज को अनुरोध प्रस्ताव दिया था। 

Web Title: Tejas, the fighter jet successfully landed on the aircraft carrier, a milestone in the development of the navy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे