पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक नहीं देंगे तेज प्रताप यादव, अर्जी वापस लेने को हुए तैयार

By पल्लवी कुमारी | Published: December 21, 2018 05:10 PM2018-12-21T17:10:27+5:302018-12-21T17:10:27+5:30

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी  12 मई की थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे।

Tej Pratap Yadav not to divorce Aishwarya Rai, family member confirmed | पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक नहीं देंगे तेज प्रताप यादव, अर्जी वापस लेने को हुए तैयार

पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक नहीं देंगे तेज प्रताप यादव, अर्जी वापस लेने को हुए तैयार

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी तलाक की अर्जी की वजह से इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब खबर आ रही है कि तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक नहीं देंगे। न्यूज चैनेल एबीपी के मुताबिक पारिवारिक सूत्रों का कहना कि तेज प्रताफ तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे।  एबीपी न्यूज को पारिवारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है। 

तेज प्रताप ने कहा था- मैं अपने फैसले पर अडिग हूं

बता दें कि  तेज प्रताप यादव ने खुद पत्नी ऐश्नर्या राय से तलाक के लिए पटना कोर्ट में अर्जी दी है। इस मामले में  29 नवंबर को पटना कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तेज प्रताप ने यहां भी कह था, मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, मैं तलाक की अर्जी वापस नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मैं कैसे तलाक की अर्जी वापस ले सकता हूं?'' 


आठ जनवरी 2019 को है अगली सुनवाई 

तेजप्रताप के वकील ने जज से अनुरोध की था कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में हो। जज ने अनुरोध को मान लिया था और अब बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी। जिसके बाद तेज की पत्नी ऐश्वर्या राय को कोर्ट की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया था। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी के लिए दी गई थी। 

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया से  डिलीट की है शादी की तस्वीरे

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी देने से पहले ही अपने ट्विटर, इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्‍वीरों को डिलीट कर दिया है। जब आप तेज प्रताप की अधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम दखेंगे तो आपको उनकी शादी की एक भी तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी, यहां तक जो पहले की तेज प्रताप ने तस्वीरें पोस्ट की थी, वो भी हटा दी गई हैं।  

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी  12 मई को हुई थी। 

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी  12 मई की थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी राजद के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे।

Web Title: Tej Pratap Yadav not to divorce Aishwarya Rai, family member confirmed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे