जनता दरबार में तेज प्रताप ने अपने ही पार्टी के नेताओं को लगाई फटकार, बोले-मामा कंस का वध किसने किया!

By एस पी सिन्हा | Published: December 29, 2018 06:36 PM2018-12-29T18:36:41+5:302018-12-29T18:36:41+5:30

पीड़ित ने तेज प्रताप से फरियाद की है कि उन्हें ऐसे आदमी से बचाया जाए क्योंकि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Tej Pratap Yadav Holds Janta Darbar slams on own party leader | जनता दरबार में तेज प्रताप ने अपने ही पार्टी के नेताओं को लगाई फटकार, बोले-मामा कंस का वध किसने किया!

जनता दरबार में तेज प्रताप ने अपने ही पार्टी के नेताओं को लगाई फटकार, बोले-मामा कंस का वध किसने किया!

जनता दरबार लगा रहे राजद नेता तेज प्रताप यादव को अब अपने हीं दल के नेताओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों से दो-चार होना पड रहा है। इससे राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं की पोल खुलने लगी है। उनके पास अन्य तरह की शिकायतों के साथ-साथ राजद के नेता और कार्यकर्ताओं से जुडी शिकायतें भी सामने आ रही हैं। जिससे वे दल के कार्यशैली से परेशान दिखने लगे हैं। आज भी एक महिला ऐसी ही फरियाद लेकर तेजप्रताप के सामने हाजिर हुई। 

बताया जाता है कि महिला की शिकायत के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आरोपी कोई भी हो, कार्रवाई जरूर होगी। एक महिला ने तेज प्रताप यादव के सामने फरियाद लगाई है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव फैंस एसोसिएशन के नाम पर उन्हें धमकाया जा रहा है, लगातार प्रताडित किया जा रहा है। मामला पटना शहर के दीघा थाना क्षेत्र का है, जिसमें पीडित रामेश्वर पासवान और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव फैंस एसोसिएशन नाम से एक संस्था चलाने वाला अमरेंद्र यादव लगातार पिछले 3 साल से उन्हें धमका रहा है। साथ ही जमीन हडपने की कोशिश हो रही है। महिला ने और भी कई संगीन आरोप लगाए। वह अमरेन्द्र यादव की तस्वीर लेकर आई थी। 

पीड़ित ने तेज प्रताप से फरियाद की है कि उन्हें ऐसे आदमी से बचाया जाए क्योंकि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि तेज प्रताप ने मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए जो पार्टी और पार्टी नेताओं के नाम पर लोगों को डरा-धमका रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि वे खुद तेजस्वी यादव से मिलेंगे और उन्हें इस बात की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी कार्रवाई जरूर होगी। जरूरत पडेगी तो वे खुद उसे थाना तक पहुंचाएंगे। यहां बता दें कि इससे पहले भी जनता दरबार में तेज प्रताप के सामने राजद नेताओं के कारनामों की फरियाद सामने आ चुकी हैं। 

Web Title: Tej Pratap Yadav Holds Janta Darbar slams on own party leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे