तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने ऐश्वर्या राय को भेजा नोटिस, अब रखेंगी वह अपना पक्ष

By एस पी सिन्हा | Published: December 4, 2018 03:05 PM2018-12-04T15:05:02+5:302018-12-04T15:16:15+5:30

सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप को सरकारी आवास एक-दो सप्‍ताह के अंदर मिल जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि नया आवास मिलने के बाद तेज प्रताप पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कर अपने नए सरकारी आवास में प्रवेश कर सकते हैं। 

tej pratap yadav divorce case: court sent the notice to aishwarya rai | तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने ऐश्वर्या राय को भेजा नोटिस, अब रखेंगी वह अपना पक्ष

तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने ऐश्वर्या राय को भेजा नोटिस, अब रखेंगी वह अपना पक्ष

तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर पत्नी ऐश्वर्या को अपना पक्ष रखने के लिए पटना के फैमिली कोर्ट ने नोटिस भेजा है। कोर्ट ने 8 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है। तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया की ऐश्वर्या को अपना पक्ष रखने के लिए प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की कोर्ट ने नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है वो कोर्ट आकर अपना पक्ष रखेंगी।

बता दें कि इससे पहले, तेज प्रताप के वकील के अनुरोध पर 29 नवंबर को अपराह्न तीन बजे पटना सिविल कोर्ट स्थित परिवार न्यायालय परिसर के एक बंद कमरे में सुनवाई हुई थी, जो करीब 15 मिनट चली। इस दौरान तेज प्रताप भी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।
 
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तेप प्रताप अबतक अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर ही रह रहे थे और अपने तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद वो घर नहीं जा रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप को सरकारी आवास एक-दो सप्‍ताह के अंदर मिल जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि नया आवास मिलने के बाद तेज प्रताप पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कर अपने नए सरकारी आवास में प्रवेश कर सकते हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक की हैसियत से तेज प्रताप ने हार्डिंग रोड स्थित दो नंबर आवास आवंटित कराने के लिए आवेदन दिया है। यह आवास अभी खाली है। लेकिन, आवास विभाग के प्रधान सचिव के विदेश दौरे पर चले जाने के कारण घर के आवंटन में कुछ दिन का समय लग सकता है। 

यहां बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से इसी साल 12 मई को तेज प्रताप की शादी हुई थी। वही नवंबर में अचानक से तेज प्रताप के रिश्ते तोड़ने के लिए दायर की गई तलाक की अर्जी ने लालू परिवार में मानो भूचाल ला दिया। 

तेज प्रताप को समझाने की उनके परिवार के लोगों ने काफी कोशिश भी की थी। हालांकि, तेज प्रताप ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए कहा था कि वो घुट-घुटकर नहीं जी सकते। उनके और ऐश्वर्या के विचार नहीं मिलते। ऐसे में दोनों का अलग हो जाना ही सही होगा।

English summary :
Court has sent a notice to Aishwarya Rai to present her side regarding the divorce petition filed by Tej Pratap Yadav. The Court has fixed the date of hearing on January 8.


Web Title: tej pratap yadav divorce case: court sent the notice to aishwarya rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे