इस वजह से टली तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई

By एस पी सिन्हा | Published: January 8, 2019 03:58 PM2019-01-08T15:58:51+5:302019-01-08T15:58:51+5:30

बताया जाता है कि नए जज के पद संभालने के बाद ही बिहार के इस हाई प्रोफाइल मामले में सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई पटना के फैमिली कोर्ट में हो रही है. 

tej pratap yadav and aishwarya rai divorce petition hearing deferred | इस वजह से टली तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई

इस वजह से टली तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की मंगलवार (8 जनवरी) होनेवाली सुनवाई टल गई है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को देख रहे जज का तबादला हो चुका है और नए जज ने अभी तक पद नहीं संभाला है. ऐसे में आज होने वाली सुनवाई पर संशय बरकरार है. 

बताया जाता है कि नए जज के पद संभालने के बाद ही बिहार के इस हाई प्रोफाइल मामले में सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई पटना के फैमिली कोर्ट में हो रही है. 

तेज-ऐश्वर्या तलाक प्रकरण मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तेजप्रताप यादव की तलाक अर्जी को मंजूर करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 8 जनवरी को तय की थी. तेजप्रताप यादव की तलाक अर्जी को फैमिली कोर्ट ने मंजूर किया था और पत्नी ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी किया था. संभावना जताई जा रही थी कि काफी लंबे समय अकेले-अकेले बिताने के बाद आज सुनवाई के दौरान दोनों पति-पत्नी की आमने-सामने मुलाकात होगी. 

उल्लेखनीय है कि तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद तेज प्रताप यादव घर से बाहर-बाहर ही रह रहे हैं. इस बीच उन्होंने काफी समय तक ब्रज की गलियों में भी समय व्यतीत किया. 

तेजप्रताप यादव कई बार कह चुके हैं कि वह पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के अपने फैसले पर पूरी तरह अडिग हैं. वह कह चुके हैं कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लिये जाने का अपना फैसला नहीं किसी भी कीमत पर बदल सकते. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं तलाक लेकर ही रहूंगा. मेरे इस फैसले को अब भगवान भी नहीं बदल सकते. साथ ही कहा था कि तलाक की अर्जी भी वापस नहीं लेंगे. 

ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग तेज प्रताप का मूड बना चुके तेज प्रताप यादव नववर्ष पर एक जनवरी को मां राबडी देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया था. राबडी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड की जगह वह तेजस्वी के बंगले पांच देशरत्न मार्ग पर तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की थी. 

एक जनवरी को राबड़ी देवी का 60वां जन्मदिन भी था. मुलाकात के बाद दोनों भावुक हो गये थे. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा था कि तलाक के उनके फैसले पर उनकी मां राबड़ी देवी उनके साथ हैं. साथ ही उन्होंने पत्नी और ससुरालवालों से कोई संबंध नहीं रहने की भी बात कही थी.

Web Title: tej pratap yadav and aishwarya rai divorce petition hearing deferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे