तेज प्रताप तलाक के लिए नहीं करेंगे पिता लालू की जमानत का इंतजार, बोले- उनके बाहर आने तक समस्याएं और बढ़ जाएंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2018 09:17 AM2018-11-07T09:17:56+5:302018-11-07T09:17:56+5:30

स्थानीय दीवानी अदालत में तेज प्रताप की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-ए के तहत तलाक मांगा गया है। मामले पर सुनवाई 29 नवंबर को है।

Tej Pratap sticks to divorce with aishwarya rai, cant wait till father lalu prasad bail | तेज प्रताप तलाक के लिए नहीं करेंगे पिता लालू की जमानत का इंतजार, बोले- उनके बाहर आने तक समस्याएं और बढ़ जाएंगी

तेज प्रताप तलाक के लिए नहीं करेंगे पिता लालू की जमानत का इंतजार, बोले- उनके बाहर आने तक समस्याएं और बढ़ जाएंगी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी के साथ तलाक की बातों पर कहा है कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए पिता लालू प्रसाद यादव के बेल का भी इतंजार नहीं करेंगे। तेज प्रताप की तलाक की अर्जी पर पटना कोर्ट में  29 नवंबर को सुनवाई होने वाली है। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, तेज प्रताप ने कहा है, मैं अपने पिता(लालू प्रसाद यादव) के बेल के इतंजार में तलाक की सुनवाई और तलाक लेने से खुद को नहीं रोकूंगा। ना जाने पिता का बेल कब होना है, इसके लिए मैं कितना इंतजार करूंगा। इससे मेरी समस्याओं का हल नहीं होगा। मेरी परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। 

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी  12 मई को हुई थी। तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी में कहा है कि ऐश्वर्या उनका मानसिक शोषण और प्रताड़ित करती थी। इसके साथ ही वह कई कमेंट भी पास करती थी, जिससे किसी भी व्यक्ति के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकता है।  

तेज प्रताप ने यह भी बताया, शुरुआत में तो मेरे घरवालों ने भी उसका(ऐश्वर्या राय) काफी साथ दिया लेकिन बाद में धीरे-धीरे घरवालें भी उससे तंग आ गए। वह किसी की भी बात को नहीं सुनती है। ना ही वो मेरे घरवालों की इज्जत करती है।

स्थानीय दीवानी अदालत में तेज प्रताप की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-ए के तहत तलाक मांगा गया है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांगा जा सकता है।  

इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लालू परिवार 

लालू प्रसाद के परिवार का कोई भी सदस्य इस वाकये पर टिप्पणी करने से बच रहा है। तलाक की अर्जी के फाइल होने के बाद बड़ी संख्या में पत्रकार और कैमरापर्सन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जमे हुए थे कि तभी ऐश्वर्या और उनके पिता चंद्रिका राय शाम के समय राबड़ी के आवास पर आए, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बाद में लालू-राबड़ी की सबसे बड़ी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी वहां गईं।

12 मई को हुई थी शादी,  कौन हैं ऐश्वर्या 
 

तेजप्र ताप और ऐश्वर्या की शादी  12 मई को हुई थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। 

चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी राजद के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे।

Web Title: Tej Pratap sticks to divorce with aishwarya rai, cant wait till father lalu prasad bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे