पीएम मोदी ने शिक्षकों को दिए ये टिप्स, शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में बदलाव की जरूरत

By भाषा | Published: September 4, 2018 08:14 PM2018-09-04T20:14:20+5:302018-09-04T20:14:20+5:30

शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के लिए पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी।

Teachers Day 2018: PM Modi says A teacher remains a teacher throughout life | पीएम मोदी ने शिक्षकों को दिए ये टिप्स, शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में बदलाव की जरूरत

पीएम मोदी ने शिक्षकों को दिए ये टिप्स, शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में बदलाव की जरूरत

नई दिल्ली, चार सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की और छात्रों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के लिए पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने शिक्षा की दिशा में समर्पण और उसे अपने जीवन का मंत्र बनाने के लिए शिक्षकों की सराहना की और कहा कि एक अध्यापक अपने पूरे जीवन में अध्यापक रहता है।

मोदी ने शिक्षकों से संवाद के दौरान विजेताओं से इस समुदाय को स्कूल के विकास का अभिन्न हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों, खासकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को अपने स्कूलों और उनके आसपास डिजिटल बदलाव लाने की दिशा में काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान विजेताओं ने अपने स्कूलों को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने की अपनी कहानियां साझा कीं। 2017 के पुरस्कार के लिए शिक्षकों को बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा।
 

Web Title: Teachers Day 2018: PM Modi says A teacher remains a teacher throughout life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे